यूपी के गवर्नर ने पोस्टल बैलेट से भेजा अपना वोट, बचाया हवाई खर्च
lucknow@inext.co.inLUCKNOW : गवर्नर राम नाईक व उनकी पत्नी कुंदा नाईक ने बुधवार को राजभवन से लोकसभा चुनाव के लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। गवर्नर मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सभा क्षेत्र के मतदाता हैं जहां 29 अप्रैल को मतदान होना है। गवर्नर एवं उनकी पत्नी द्वारा पोस्टल बैलेट से मतदान करने के बाद गवर्नर के अपर मुख्य सचिव हेमंत राव ने उसे सत्यापित कर स्पीड पोस्ट से मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को भेजा।इस खास चुनाव के लिए यूपी के राज्यपाल ने की डाक से मतदान सुविधा की मांगपीजीआई से स्वस्थ होकर वापस आए राज्यपाल राम नाईकहवाई खर्च बचाया
गवर्नर ने पोस्टल बैलेट का निर्णय मुंबई हवाई यात्रा के खर्च से बचने तथा मितव्ययता की दृष्टि से लिया है। उन्हें 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है। उनके पोस्टल बैलेट के प्रयोग से जहां हवाई यात्रा में राज्यपाल, उनकी पत्नी तथा परिसहाय सहित तीन व्यक्तियों का आने-जाने का लगभग एक लाख सत्ताइस हजार रुपए का टिकट, दो दिन का समय व सुरक्षा व्यवस्था पर होने वाला व्यय बचेगा। ध्यान रहे कि गवर्नर को बीती 18 अप्रैल राजधानी स्थित एसजीपीजीआई में 'पेसमेकर ' लगाया गया है फिर भी मतदान को अपना दायित्व मानते हुए उन्होंने समय पर पोस्टल बैलेट से मतदान किया। उन्होंने समस्त जिला निर्वाचन अधिकारियों से भी यह अपेक्षा की है कि मतदान में लगे अधिकारी और कर्मचारी को पोस्टल बैलेट से मतदान करने के लिये प्रेरित करें तथा उसकी व्यवस्था भी करें।