फेसबुक से अभिनंदन की तस्वीर हटाने के लिए बीजेपी MLA को नोटिस
नई दिल्ली (पीटीआई)। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर चुनाव आयोग की पैनी नजर है। इसी के चलते दिल्ली के भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा को फेसबुक पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पोस्टर शेयर करना भारी पड़ गया है। भाजपा विधायक ओम प्रकाश दिल्ली विधानसभा में विश्वास नगर सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं।
अभिनंदन के पोस्टर के साथ लिखा था ये कैप्शन
ओम प्रकाश शर्मा ने 1 मार्च को अपने फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और इंडियन एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के पोस्टर शेयर किया था। इस दाैरान उन्होंने पोस्टर में कैप्शन लिखा था पाकिस्तान झुक गया है। हमारा बहादुर सैनिक वापस लौट आया है। यह एक बड़ी कूटनीतिक जीत है। मोदी जी अभिनंदन को बहुत कम समय में वापस लाए हैं।
गुरुवार को 11 बजे तक जवाब पेश करने को कहा गया
वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी शाहदरा के जिला मजिस्ट्रेट के एम महेश ने पीटीआई को बताया 11 मार्च को बीजेपी विधायक को फेसबुक पर विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के फोटो पोस्ट करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें गुरुवार सुबह 11 बजे तक जवाब पेश करने को कहा गया है। यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
सोशल मीडिया पर ये चीजें पोस्ट करना है प्रतिबंधित
बता दें कि चुनाव आयोग ने हाल ही में सभी राजनीतिक दलों को आचार संहिता का पालन करने को कहा गया है। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को झूठे विज्ञापन, सैन्य कर्मियों की फोटो, नफरत भरे भाषण व झूठी खबरें पोस्ट करना प्रतिबंधित है। आचार संहिता के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर आयोग द्वारा कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है।