PM Narendra Modi nomination : डोमराजा जगदीश चौधरी प्रस्तावकों में रहे शामिल
varanasi@inext.co.inVARANASI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को बनारस लोकसभा के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी के बड़े कार्यकर्ताओं ने बताया कि पीएम मोदी के नामांकन के दौरान प्रस्तावकों में डोमराजा के बेटे भी शामिल रहे। इसके अलावा प्रस्तावकों में संघ के पुराने कार्यकर्ता और महिला प्रिंसिपल भी शामिल रहीं। बता दें कि इस बार पिछले चुनाव के प्रस्तावकों को मौका नहीं मिल पाया है। इस बार प्रस्तावकों में डोमराजा के पुत्र जगदीश चौधरी, बीजेपी कार्यकर्ता सुभाष गुप्ता, महामना मदन मोहन मालवीय की मानस पुत्री व बीएचयू महिला महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या डॉ. अन्नपूर्णा शुक्ला और कृषि वैज्ञानिक रमा शंकर पटेल शामिल रहे।PM Narendra Modi nomination live : कुछ देर में नामांकन दाखिल करेंगे पीएम मोदीएक हफ्ते पहले मांगी गई थी लिस्ट
लोकसभा चुनाव 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नामांकन में प्रस्तावक बनारस घराने के गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, रिटायर जज गिरिधर मालवीय, गंगा सेवक वीरभद्र निषाद और बुनकर अशोक कुमार बने थे। इस बार पार्टी ने प्रस्तावक की सूची एक हफ्ते पहले ही मंगा ली थी। इसमें नौ लोगों के नाम भेजे गये थे। पार्टी ने अपने लेवल पर सभी प्रस्तावकों की जांच करायी। सभी जांच पड़ताल के बाद गुरुवार को पार्टी के बड़े नेताओं ने चार नामों पर मुहर लगाई। हालांकि, पहले पार्टी के बड़े नेता प्रस्तावकों का नाम बताने से कतरा रहे थे।