लोकसभा चुनाव 2019 : संबित पात्रा पुरी से लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की 36 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी
कानपुर। बीजेपी द्वारा लोकसभा चुनावों के लिए शुक्रवार देर रात जारी की गई लिस्ट में 36 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। बीजेपी की इस लिस्ट में आंध्रप्रदेश के 23 प्रत्याशियों, महाराष्ट्र की 6 सीटों, ओडिशा की 5 सीटों और असम-मेघालय की 1-1 सीट, के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है। खास बात तो यह है कि इस लिस्ट में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा भी शामिल हैं। संबित पात्रा ओडिशा की पुरी सीट से मैदान में उतरेंगे।
20 राज्यों की 184 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम
बता दें कि इससे पहले बीजेपी ने गुरुवार को अपनी पहली सूची जारी की थी। उसकी इस सूची में 20 राज्यों के 184 उम्मीदवारों का ऐलान हुआ था। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की पहली लिस्ट केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा द्वारा जारी की गई थी। इस लिस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह, स्मृति इरानी, अमित शाह, महेश शर्मा, जैसे दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़ेंगे।