Lok Sabha Election Results 2019: पहले दक्षिण, लास्ट में होगी कैंट के वोटों की गिनती
varanasi@inext.co.in
VARANASI: पहडि़या मंडी में गुरुवार को होने वाली मतणगना के तहत 2920 पोलिंग बूथों के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल बनाए गए हैं. जहां सबसे पहले वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के शहर दक्षिणी विधानसभा में पड़े मतों काउंटिंग होगी. कैंट के मतों की गिनती सबसे देर तक चलेगी. इसके अलावा पिंडरा में 28, शिवपुर में 26 और अजगरा में मतों की गितनी 28 राउंड तक चलेगी. इसी वजह से 23 मई को शाम छह बजे तक परिणाम आने की उम्मीद जतायी जा रही है.वाराणसी संसदीय क्षेत्र के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गिनती अगल-अलग राउंड में पूरी होगी. रोहनियां का परिणाम 28 राउंड तक गिनती चलने के बाद आएगा. उत्तरी के मतों की गिनती 27 चक्र तक चलेगी. दक्षिणी में सबसे कम बूथ होने के कारण इस विधानसभा क्षेत्र के वोटों की गिनती 22 राउंड में ही पूरी होगी. इसी तरह सेवापुरी के वोटों की गिनती 25 राउंड और कैंट के मतों की गिनती 29 राउंड के बाद पूरी होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि इस बार के परिणामों में विलम्ब हो सकता है, क्योंकि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच बूथों का वीवीपैट पर्चियों से पुनर्मिलान किया जाएगा.
विजय जुलूस पर प्रतिबंधजिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना पूरी होने के बाद प्रत्याशी को विजय जुलूस नहीं निकालने की अनुमति नहीं होगी. मतगणना स्थल पर हंगामा करने वालों की वीडियोग्राफी कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई भी करायी जाएगी.
विस क्षेत्र बूथ टेबल राउंडरोहनियां - 391 -14 - 28सेवापुरी - 350 -14 - 25उत्तरी -378 -14 - 27दक्षिणी - 296 -14 - 22कैंट -404 -14 - 29 पिंडरा - 379 -14 - 28 शिवपुर -353 -14 - 26अजगरा -369 -14 - 27 मिलेगी पल-पल की जानकारी देश की सबसे चर्चित वाराणसी लोकसभा सीट के परिणाम को लेकर सभी की उत्सुकता बनी है. 19 मई को हुए मतदान के पल-पल की जानकारी को लेकर बनारस से लेकर दिल्ली तक लोगों में उत्सुकता थी. इसी तरह मतगणना की जानकारी भी लोग लेना चाहेंगे. पल-पल की जानकारी voterhelpline app results.eci.gov.in पोर्टल पर मिलती रहेगी. इसके अलावा वोटर हेल्पलाइन नंबर 1950 से भी पता कर सकतें हैं.