पिछले चुनाव की अपेक्षा राजनाथ की जीत का अंतर बढ़ा है। पूनम शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे व आचार्य प्रमोद कृष्णम तीसरे स्थान पर रहे...

lucknow@inext.co.in

LUCKNOW : पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेयी की विरासत लखनऊ लोकसभा सीट पर उम्मीद के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारी वोटों के साथ विजय प्राप्त की. उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सपा की पूनम शत्रुघन सिन्हा को 3,47,302 वोटों के भारी अंतर से हराया. कांग्रेस के प्रमोद कृष्णम तीसरे स्थान पर रहे. वहीं मोहनलालगंज सीट पर बीजेपी के ही सिटिंग एमपी कौशल किशोर ने जीत दर्ज की. उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी सीएल वर्मा को करारी शिकस्त दी.

पहले चरण से ही राजनाथ का दबदबा
राजनाथ सिंह ने पहले ही चरण की काउंटिंग से अपने विरोधियों पर भारी अंतर से बढ़त बना ली थी. पहले चरण में उन्हें 23,777 वोट प्राप्त हुए जबकि दूसरे नंबर पर पूनम शत्रुघ्न सिन्हा को सिर्फ 10,729 वोट ही मिल सके थे. इसके बाद हर चरण में वह हर चरण में अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी से दोगुनी वोटों से आगे रहे और उन्होंने भारी जीत दर्ज की. सभी छह विधानसभा सीटों में उनका वोट प्रतिशत बढ़ा है.

कौशल किशोर की जीत का अंतर कम
मोहनलालगंज से कौशल किशोर भी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे. हालांकि उनकी जीत का अंतर पिछली बार की अपेक्षा कम हुआ है. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा को 90,229 वोटों से हराकर जीत हासिल की.

लखनऊ

1. राजनाथ सिंह--बीजेपी-- 6,33,026

2. पूनम शत्रुघ्न सिन्हा--सपा--2,85,724

3. आचार्य प्रमोद कृष्णम--कांग्रेस--1,80,011

जीत का अंतर : 3,47,302

मोहनलालगंज

कौशल किशोर--बीजेपी--6,29,748

सीएल वर्मा-- 5,39,519

आके चौधरी 60,061

जीत का अंतर : 90,229

Posted By: Kushal Mishra