Lok Sabha Election Campaign 2019 : आज से 'फिर एक बार मोदी सरकार, कैंपेन जिनकी चुनावों में रही चर्चा
कानपुर। Lok Sabha Election Campaign 2019 चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की भारी जीत के बाद नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने दूसरे कार्यकाल की शपथ लेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने लगातार दूसरी बार अपने दम पर लोकसभा में बहुमत हासिल किया है। शपथ ग्रहण समारोह नई दिल्ली के रायसीना हिल के मेन ऑडिटोरियम से इतर प्रेसीडेंशियल हाउस के मुख्य प्रांगण में शाम 7 बजे आयोजित किया जाएगा। चुनावों के दौरान 'मैं भी चौकीदार' से लेकर 'एकेडमिक्स4नमो' समेत कई कैंपेन चर्चा में रहे।मैं भी चौकीदार
लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 'चौकीदार चोर है' के जवाब में बीजेपी के 'मैं भी चौकीदार' कैंपेन ने खूब सुर्खियां बटोरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपने ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार लगाने के बाद न सिर्फ बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने बल्कि देश भर में लोगों ने अपने नाम के आगे चौकीदार लिखना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया ही नहीं सीधे संवाद के जरिए भी इसे लोगों तक पहुंचाया गया। प्रधानमंत्री ने पहले 20 मार्च को 25 लाख चौकीदारों को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए संबोधित किया। इसके बाद इसी कैंपेन के तहत 31 मार्च को देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों से उन्होंने सीधा संवाद किया।
मोदी है तो मुमकिन है इस चुनाव में सोशल मीडिया और तमाम जगहों पर 'मोदी है तो मुमकिन है' भी चर्चा में बना रहा। इसकी शुरुआत पुलवामा हमले के बाद हुई थी। जिस तरह से भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया, इसके बाद देशभर में यह नारा गूंजा कि 'मोदी है तो मुमकिन है'।