पांचवें चरण के चुनाव में हिस्सा लेंगे 33 ट्रेनी आईपीएस
lucknow@inext.co.inLUCKNOW : मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल वेंकटेश्वर लू ने कहा कि जनता को उसके वोट का अधिकार सुनिश्चित कराने और नैतिक मतदान कराते हुए निर्वाचन सम्पन्न कराना पुलिस प्रशासन की अहम जिम्मेदारियों में है। वरिष्ठ अधिकारी जब फील्ड में जायें तो अपने कनिष्ठों से टीम भावना के साथ जुड़े और निर्वाचन सम्पन्न कराने के उनके लंबे अनुभवों की जानकारी अवश्य लें। वे मंगलवार को जनपथ स्थित अपने कार्यालय के मीडिया सभाकक्ष में वर्ष 2018 बैच के 33 ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रशिक्षण पर आये अधिकारियों को अन्याय के प्रति सतर्क रहने और अपने विवेक का प्रयोग न्याय के लिए करने के लिए प्रेरित किया।आठ महिला अधिकारी भी शामिल
वहीं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी योगेश्वर राम मिश्रा ने प्रशिक्षण में अधिकारियों को नेतृत्व, ज्ञान और कौशल, मानव व्यवहार तथा कानून व्यवस्था के बेहतर नियोजन के साथ समग्रता से जिम्मेदारियों के निर्वहन पर प्रकाश डाला। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा। ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्वाचन प्रक्रिया के विविध पहलुओं को समझाया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अन्य अधिकारियों द्वारा वीवीपैट तथा ईवीएम मशीन की तकनीकी जानकारी, निर्वाचन में लगे अधिकारियों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, आदर्श आचार संहिता, पेड न्यूज आदि की जानकारी भी प्रदान की गई। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों ने उनकी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया। उल्लेखनीय है कि ट्रेनी आईपीएस अधिकारियों में आठ महिला अधिकारी भी शामिल हैं। वे पांचवे चरण का निर्वाचन सम्पन्न होने तक सात मई तक प्रशिक्षण पर प्रदेश में रहेंगे। ये सभी हैदराबाद स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।इनको किया गया यहां संबद्धलखनऊ- बिसमा काजी, श्रुति अरोड़ा, प्रीति मलिक, गरिमा अग्रवाल, कांता जांगिड।खीरी- प्राची सिंह, अंकिता शर्मा, भडाने विशाखा अशोकसीतापुर- अक्षत कौशल, कलेवनन आर, पुखराज कमल, लोकेश्वरन आर।रायबरेली- अमित कुमार-1, दीपेश केडिया, कंचन कुमार कांडपाल तथा यतेंद्र कुमार पालअमेठी- अभिमन्यु मांगलिक, अभिषेक कुमार अग्रवाल, अक्षय प्रहलाद कोडे, रमेश चंद्र यादव।बाराबंकी- सूरज कुमार राय, संदीप कुमार मीना-1, पलाश बंसल, संदीप कुमार मीना-2।अयोध्या- चंद्र कांत मीना, सैय्यद अली अब्बास, राहुल भाटी, साद मियां खान तथा विकास कुमार-1गोण्डा- सूरज पटेल, अनिल कुमार यादवबहराइच- संतोष कुमार मीना तथा सोमेंद्र मीना