बसपा सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को साफ कर दिया कि वह कांग्रेस से समर्थन वापस लेने पर विचार कर सकती हैं।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW : बसपा प्रमुख मायावती ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने को लेकर दोनों दलों को एक समान करार दिया। मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र में बसपा उम्मीदवार को जबरदस्ती बैठाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस को समर्थन जारी रखने पर पुनर्विचार करने की चेतावनी दी। बसपा अध्यक्ष ने मंगलवार को इस बाबत दो ट्वीट किए। अपने दूसरे ट्वीट में मायावती ने कहा, 'साथ ही यूपी में कांग्रेसी नेताओं का यह प्रचार कि बीजेपी भले ही जीत जाए किन्तु बसपा-सपा गठबंधन को नहीं जीतना चाहिए, यह कांग्रेस पार्टी के जातिवादी और संकीर्ण चरित्र को दर्शाता है। लोगों का यह मानना सही है कि बीजेपी को केवल हमारा गठबंधन ही हरा सकता है। लोग सावधान रहें।आजम की जुबान पर फिर लगा आयोग का ताला, 48 घंटे तक तक नहीं कर सकेंगे चुनाव प्रचार


मेनका गांधी को चुनाव आयोग ने दी चेतावनीतीन सीटों के लिए महागठबंधन की संयुक्त रैली आज

लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए बाराबंकी, फैजाबाद एवं बहराइच के गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में बाराबंकी में आयोजित संयुक्त रैली को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह संबोधित करेंगे। बाराबंकी में दोपहर 1:55 बजे से रामसनेही घाट में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन की संयुक्त रैली की तैयारी चल रही है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari