कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को 27 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी कर दी है। आइए जानें उसकी इस चाैथी लिस्ट में कहां से काैन से उम्मीदरवार मैदान में उतर रहे हैं...


कानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए इन दिनों राजनीतिक दल उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने में लगे हैं। इस दाैरान कांग्रेस पार्टी ने कल शनिवार देर शाम अपनी चाैथी सूची भी जारी कर दी है। उसने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी लिस्ट शेयर की है। कांग्रेस की इस सूची में कुछ बड़े नेताओं को एक बार फिर से मैदान में उतरने का माैका मिला है। इसमें शशि थरूर व अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नाबाम टुकी जैसे नेताओं के नाम शामिल है।  कांग्रेस भाजपा से भी आगे निकल गई
वहीं इस तरह कांग्रेस लिस्ट जारी करने के मामले में वर्तमान में केंद्र में सत्तारुढ़ पार्टी भाजपा से भी आगे निकल गई है। भाजपा में अभी उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर बड़ी-बड़ी बैठकें चल रही हैं। शनिवार को भी भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की मैराथन बैठक 8 घंटे से अधिक समय तक हुई। बता दें कि कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 15 नाम, दूसरी लिस्ट में  21 उम्मीदवारों के नाम और तीसरी लिस्ट में 18 उम्मीदवारों को शामिल कर चुकी है।

राज्य लोकसभा क्षेत्रप्रत्याशी
केरल कासरगोड राजमोहन उन्नीथन
केरल कन्नूर के सुधाकरण
केरल कोझिकोड एमके राघवन
केरल पलक्कड़ वीके श्रीकंटन
केरल अलथुर रेमा हरिदास
केरल त्रिशूर टीएन प्रतापन
केरल चालकुडी बेनी बेहानन
केरल एर्नाकुलम हिबी ईडन
केरल इडुक्की डीन कुरियाकोस
केरल मावेलिकारा कोडिकुन्निल सुरेश
केरल पथानामथिट्टा एंटो एंटनी
केरल तिरुवनंतपुरम शशि थरूर
उत्तर प्रदेश कैराना हरेंद्र मलिक
उत्तर प्रदेश बिजनौर इंदिरा भाटी
उत्तर प्रदेश मेरठ डॉ. ओम प्रकाश शर्मा
उत्तर प्रदेश गौतमबुद्ध नगर डॉ. अरविंद सिंह चौहान
उत्तर प्रदेश अलीगढ़ चौ ब्रिजेंद्र सिंह
उत्तर प्रदेश हमीरपुर प्रीतम लोधी
उत्तर प्रदेश घोसी बाल कुष्ण चौहान
छत्तीसगढ़सरगुजा खेल साईं सिंह
छत्तीसगढ़रायगढ़ लालजीत सिंह रेतीया
छत्तीसगढ़ जांजगीर चापा रवि भरद्वाज
छत्तीसगढ़ बस्तर दीपक बैज
छत्तीसगढ़ कांकेर ब्रजेश ठाकुर
अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल पश्चिम नबाम टुकी
अरुणाचल प्रदेश अरुणाचल पूर्व जेम्स लोवांगचा वांगलेट
अंडमान एवं निकोबार अंडमान एवं निकोबार कुलदीव राय शर्मा
Posted By: Shweta Mishra