Lok Sabha Election 2019 Phase 3 : मोदी, थरूर और अन्ना हजारे समेत कई दिग्गजों ने डाले वोट, देखें तस्वीरें
कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में आज यानि 23 अप्रैल को भारत के कई लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है । हर बार की तरह इस चुनाव में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों पार्टियों ने इस बार हर लोकसभा सीट पर अपने जबरदस्त प्रत्याशी उतारे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस नेता शशी थरूर, अन्ना हजारे समेत कई दिग्गजों ने अपना वोट डाल दिया है। आइये, उनकी तस्वीरों पर एक नजर डालें।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीअहमदाबाद में एक पोलिंग बूथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला। मतदान के बाद उन्होंने स्याही लगी अपनी उंगली के साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई, जिसे नीचे देख सकते हैं।
कांग्रेस के नेता शशि थरूर ने तिरुवनंतपुरम में एक पोलिंग बूथ अपना वोट डाला। मतदान के बाद थरूर और उनकी मां ने निशान भी दिखाए, जिसे तस्वीर में देख सकते हैं। बता दें कि शशि थरूर, तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार भी हैं।
भाजपा के दिग्गज नेता मुख्तार अब्बास नकवी और उनकी पत्नी ने उत्तर प्रदेश के रामपुर में मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद अपनी स्याही लगी हुई उंगली दिखाई।
Lok sabha Elections 2019 3rd Phase Live Update: रामपुर, बरेली और मैनपुरी में वोटिंग, 90 साल के रोशन लाल भी करने पहुंचे मतदानमल्लिकार्जुन खड़गेकर्नाटक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और गुलबर्गा के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदान केंद्र संख्या 119 पर अपना वोट डाला।