Lok Sabha Election 2019 Phase 2 : दिग्गजों ने डाले वोट, दिखाए निशान
कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज यानि 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आठ और बिहार के पांच सीटों के अलावा भारत के कई लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है । राज बब्बर, किरण बेदी, फारुख अब्दुल्ला अश्विनी कुमार चौबे समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आइये, मतदान के बाद की उनकी तस्वीरों पर एक नजर डालें। निर्मला सीतारमण और पी चिदंबरम ने किया मतदान लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे फेज में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मतदान किया। निर्मला सीतारमण ने बंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर में पोलिंग बूथ 54 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपनी पत्नी नलिनी चिदंबरम, बेटे कार्तिक और बेटी श्रीनिदी रंगाराजन के साथ शिवगंगा के कराईकुडी में मतदान किया।
पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी ने पुडुचेरी में मतदान किया। तस्वीर में देख सकते हैं कि वह वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी हैं।
यूपी कांग्रेस प्रमुख और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने आगरा के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने एक तस्वीर भी खिंचवाई है।