लोकसभा चुनाव : चौथे चरण के लिए कानपुर में आज से मिलेंगे नॉमिनेशन फॉर्म, तैयारियां पूरी
- फॉर्म लेने के लिए देनी होगी कैंडिडेट की पूरी डिटेल, सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक करा सकेंगे नामाकंन
kanpur@inext.co.inKANPUR : आज से कानपुर नगर और अकबरपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन फॉर्म मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके साथ ही अधिसूचना भी जारी हो जाएगी. कलेक्ट्रेट स्थित डीएम और एडीएम सिटी कोर्ट में फॉर्म मिलेंगे. इसके लिए मंडे देर शाम तक कलेक्ट्रेट में तैयारी पूरी की जाती रही. वहीं कलेक्ट्रेट के सभी एंट्री प्वॉइंट्स पर बैरिकेटिंग कर दी गई है. व्हीकल्स के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक है. सिर्फ पास लगे वाहनों को ही एंट्री दी जाएगी.
जनरल को देने होंगे 25,000 रुपए
नामांकन के पहले ज्यादातर पार्टियों के कैंडिडेट नॉमिनेशन में लगने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार करा चुके हैं. इस बार नॉमिनेशन फार्म के साथ जनरल, ओबीसी कैंडिडेट को 25 हजार रुपए और एससी व एसटी कैंडिडेट को 12,500 रुपए का चालान नॉमिनेशन फॉर्म के साथ जमा करना होगा.
इंपॉर्टेट इंफार्मेशन
-कानपुर नगर सीट के लिए डीएम कोर्ट में मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म.
-अकबरपुर सीट के लिए एडीएम सिटी कोर्ट में मिलेगा फॉर्म. कैंडिडेट्स के लिए जरूरी जानकारी -कैंडिडेट की 4 पासपोर्ट कलर्ड फोटो.-क्रिमिनल और प्रॉपर्टी का कंप्लीट रिकॉर्ड.-बिजली, टेलीफोन व हाउस व वाटर टैक्स का नोड्यूज.-पार्टी कैंडिडेट होने पर फॉर्म ए और बी देना होगा.-गजेटेड ऑफिसर्स से अटेस्टेड ओथ सर्टिफिकेट.-जनरल के अलावा होने पर कास्ट सर्टिफिकेट.-इनकम की कंप्लीट डिटेल.-नॉमिनेशन फॉर्म के साथ फॉर्म-26 शपथ पत्र भी देना होगा.