23 मई को वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. कर्मियों को गल्ला मंडी में सुबह 7 बजे पहुंचना होगा. मोबाइल फोन पर रहेगा प्रतिबंध

kanpur@inext.co.in
KANPUR :
23 मई को वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी. काउंटिंग सही समय पर शुरू हो सके इसके लिए कर्मचारियों को सुबह 7 बजे पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं. फ्राइडे को सीएसए स्थित कैलाश भवन में आयोजित ट्रेनिंग में डीएम विजय विश्वास पंत ने यह निर्देश दिए. कहा कि काउंटिंग के वक्त जो भी संख्या पेपर में लिखी जाए वह बिल्कुल साफ-साफ लिखी जाए. 700 मतगणना कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई. इसमें माइक्रो ऑ‌र्ब्जवर, काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग असिस्टेंट को बारिकी से एक-एक प्वाइंट पर ट्रेनिंग दी गई. इस मौके पर सीडीओ अक्षय त्रिपाठी, एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव माैजूद रहे.

गर्मी में कूल माहौ रखा जाए
भीषण गर्मी के माहौल को देखते हुए मतगणना स्थल को ठंडा रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में कूलर लगाए जाएंगे. डीएम ने गल्लामंडी के निरीक्षण के दौरान यह निर्देश दिए. बैरिकेडिंग को मजबूती को उन्होंने खुद चेक करते हुए कहा कि सभी बैरिकेडिंग की मजबूती को परखा जाए. इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अनंत देव के साथ गहनता से चर्चा की. सभी विधानसभावार काउंटिंग टेबल पर फोर्स मौजूद रहेगी.

Posted By: Manoj Khare