कानपुर में सीसामऊ विधानसभा के आलम चंद विद्यामंदिर गांधी नगर बूथ में 100 प्रतिशत वोटिंग हुई। इस बूथ में 1119 वोटर्स थे और सभी ने वोटिंग की। जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पंत ने इस बूथ के वोटर्स की खूब तारीफ भी की।

kanpur@inext.co.in
KANPUR : कानपुर लोकसभा का वोटिंग परसेंटेज भले 51.49 परसेंट पर ही रुक गया हो और लोग वोट डालने में कानपुराइट्स का आलसी बता रहे हों लेकिन शहर के एक बूथ के वोटर्स ने वो कर दिखाया शहरवासियों की छाती गर्व से चौड़ी कर देगा. सीसामऊ विधानसभा के आलम चंद विद्यामंदिर, गांधी नगर बूथ में 100 परसेंट वोटिंग हुई. इस बूथ में 1119 वोटर्स थे, जिसमें से सभी ने अपने वोट की ताकत दिखाई. दोनों ही लोकसभा क्षेत्रों में यह एक नजीर है. बता दें कि इस बूथ को छोड़कर 100 परसेंट वोटिंग किसी भी बूथ पर नहीं हुई है. वहीं इसी विधानसभा में रेलवे ऑडिटोरियम, अनवरगंज बूथ पर सबसे कम वोट पड़े. जिला निर्वाचन अधिकारी विजय विश्वास पंत ने भी बूथ के वोटर्स की तारीफ की है.

डाटा भरने में अधिकारी सुस्त
वोटिंग से जुड़ा पूरा डाटा आयोग को उपलब्ध कराने में अधिकारी बेहद सुस्ती बरत रहे हैं. इसको लेकर आयोग भी नाराजगी जाहिर कर चुका है. कैंट और आर्य नगर विधानसभा क्षेत्र का डाटा अब तक आयोग को नहीं भेजा गया है. एआरओ को जल्द से जल्द डाटा भेजने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं वोटिंग परसेंटेज को लेकर भी निर्वाचन अधिकारी समय से आयोग को वोटिंग परसेंटेज उपलब्ध नहीं करा पाए थे.

इस प्रकार हुई बूथों में वोटिंग

सीसामऊ विधानसभा

सबसे ज्यादा

-आलम चंद विद्यामंदिर जूनियर हाईस्कूल, गांधी नगर

वोटर-1119, वोटिंग-1119, मेल-590, फीमेल-529

सबसे कम

-रेलवे ऑडिटोरियम, अनवरगंज

वोटर-656, वोटिंग-189, मेल-121, फीमेल-68

गोविंद नगर विधानसभा

सबसे अधिक

-गुरुनानक ब्वॉयज इंटर कॉलेज

वोटर-1197, वोटिंग-802, मेल-406, फीमेल-396

-सबसे कम

पूर्व माध्यमिक विद्यालय, मसवानपुर

वोटर-430, वोटिंग-182, मेल-98, फीमेल-84

महाराजपुर विधानसभा

सबसे ज्यादा

-प्राथमिक विद्यालय रायपुर, नर्वल

वोटर-1316, वोटिंग-833, मेल-464, फीमेल-369

सबसे अधिक

-प्राथमिक विद्यालय, कुरयानी

वोटर-373, वोटिंग-211, मेल-100, फीमेल-121

किदवई नगर विधानसभा

सबसे अधिक

-लल्लू जूनियर हाई स्कूल, ढकनापुरवा

वोटर-1259, वोटिंग-845, मेल-473, फीमेल-372

सबसे कम

-सेंट लॉरेंस कानवेंट स्कूल, दबौली

वोटर-709, वोटिंग-215, मेल-118, फीमेल-97

घाटमपुर विधानसभा

सबसे अधिक

-प्राथमिक पाठशाला, सुखापुर

वोटर-1330, वोटिंग-886, मेल-467, फीमेल-419

सबसे कम

-प्राथमिक पाठशाला, बहरौली

वोटर-236, वोटिंग-164, मेल-89, फीमेल-75

अकबरपुर रनियां विधानसभा

सबसे अधिक

-प्राइमरी स्कूल, रोशनमऊ

वोटर-1242, वोटिंग-928, मेल-484, फीमेल-444

सबसे कम

-प्राइमरी स्कूल, मडौली

वोटर-241, वोटिंग-164, मेल-88, फीमेल-76

कल्याणपुर विधानसभा

सबसे अधिक

-बेसिक प्राइमरी विद्यालय, नारामऊ

वोटर-1227, वोटिंग-815, मेल-446, फीमेल-98

सबसे कम

-आर्य नगर धर्मशाला

वोटर-504, वोटिंग-845, मेल- 473, फीमेल-372

बिठूर विधानसभा

सबसे अधिक

-नया प्राथमिक पाठशाला, धरमंगतपुर

वोटर-1353, वोटिंग-910, मेल-497, फीमेल-43

सबसे कम

-प्राथमिक पाठशाला, मझपती

वोटर-243, वोटिंग-154, मेल-84, फीमेल-70

Posted By: Manoj Khare