दिल्ली हरियाणा तथा उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रतिबंधों को 17 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड मामलों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाए गए हैं। ध्यान रहे कि शनिवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से संक्रमण के 403738 नये मामले सामने आए थे। वहीं एक दिन में 4092 मरीजों की मौत की रिपोर्ट थी।


नई दिल्ली (पीटीआई)। तमिलनाडु, पुद्दुचेरी तथा राजस्थान में भी सोमवार से दो सप्ताह का प्रतिबंध लगाया जा रहा है। कर्नाटक में 24 मई तक प्रतिबंध रहेगा। शनिवार से केरल में 9 दिनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पूर्वोत्तर में मिजोरम सरकार ने सोमवार से एक सप्ताह का प्रतिबंध लगा दिया है। सिक्किम में 16 मई तक पूर्ण प्रतिबंध जारी रहेगा।अभी नहीं बरतेंगे ढिलाईउत्तराखंड सरकार ने राज्य में रविवार को 11 मई से 18 मई तक सख्त कोविड कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है। प्रतिबंध जारी रखने की बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हालांकि अंतिम कुछ दिनों में कोविड-19 संक्रमण के मामले तथा पाॅजिटिविटी में गिरावट आने के बावजूद महामारी पर नियंत्रण के लिए कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।कोविड कर्फ्यू का सकारात्मक परिणाम
दिल्ली में प्रतिबंधों के दौरान मेट्रो ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। कोविड कर्फ्यू के दौरान देश की राजधानी में सार्वजनिक स्थानों पर शादी-ब्याह पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सूचना सचिव नवनीत सहगल ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू से प्रदेश में सकारात्मक परिणाम मिले हैं। इससे संक्रमण की चेन तोड़ने में सफलता मिली है।

Posted By: Satyendra Kumar Singh