Lockdown Diaries : हिमेश रेशमिया दूसरों की तरह घर बैठे बोर नहीं हो रहे, बिजी हैं अपने एक खास काम में
नई दिल्ली (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : एक जहां लाॅकडाउन में घर पर बैठे हुए सेलेब्स बोर हो रहे हैं। वहीं हिमेश रेशमिया घर पर अपने काम में बिजी हैं। लोगों को इस दौरान घर पर ही रुकने और सुरक्षित रहने की बात कही जा रही है। इस लाॅकडाउन की वजह से शायद लोगों के काम और बिजी रहने पर असर पड़ा है पर हिमेश हमेशा की तरह अपने काम के साथ व्यस्त हैं। हिमेश ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं क्वाॅरंटीन में खुद को बिजी रखने के लिए बहुत कुछ कर रहा हूं। मैं बिजी रहने के लिए वर्कआउट करता हूं, नए गाने कंपोज करता हूं और नई स्क्रिप्ट्स पढ़ता हूं। मैं फिल्मों के लिए संगीत बनाने और इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जो कुछ भी है मैं वो करना चाहता हूं।'
खुद को बिजी रखने के लिए कर रहें हैं ये कामजब हिमेश से क्वाॅरंटीन पर गाना बनाने की बात पूछी गई तो उन्होंने कहा, 'नहीं, मैंने क्वाॅरंटीन पर कोई गाना नहीं बनाया है अभी तक पर मैंने कुछ रोमांटिक और डांस नंबर्स पर बेस्ड गाने बनाए हैं। मुझे लगता है कि मेरे फैंस इसे पसंद करेंगे।' उन्होंने बताया कि फैंस की रिक्वेस्ट आई थी आशिक बनाया आपने साॅन्ग को क्वाॅरंटीन पर बेस्ड गाना बनाने के लिए। म्युजिशियन ने आगे कहा, 'ये हम सभी के लिए जरूरी है कि अभी हम सुरक्षित रहें। जैसा कि लोग कहते हैं कि ये समय भी गुजर जाएगा।'
न्यूकमर्स से काफी कुछ सीखने को मिलता हैकंपोजर ने कहा था कि इन सिंगिंग शोज ने लोगों को कितना बड़ा प्लेटफार्म दिया है और उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद की है। उन्होंने बताया कि दर्शन रावल, मोहम्मद इरफान जैसे सिंगर्स इन्हीं शोज की देन हैं। हिमेश ने बताया कि कई बार हम इंडस्ट्री में इन न्यूकमर्स से भी काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा, 'इन न्यूकमर्स ने मुझे वैल्युएबल चीजें सिखाई हैं। बेस्ट पार्ट यही होता है जिंदगी की इस स्टेज पर कुछ न कुछ नया सीखना। कभी भी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए।'