Lockdown Diaries : गुल पनाग सुनाएंगी इंडियन आर्मी की अनसुनी कहानियां, 'स्पेशल मिशन' पाॅडकास्ट को करेंगी नरेट
मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : एक्ट्रेस गुल पनाग पॉडकास्ट शो 'स्पेशल मिशन' को नरेट करेंगी। ये पाॅडकास्ट भारत के सशस्त्र बलों के लिए एक ट्रीब्यूट है। गुल पनाग ने बताया, 'सेना के एक अधिकारी की बेटी होने के नाते ये सब्जेक्ट मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने बढ़ती उम्र के साथ- साथ देखा है कि सेना के लोगों की जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता। वो अपने देश के लिए मर मिटने को हमेशा ही तैयार रहते हैं। मैं इस नए पॉडकास्ट पर उनके साहस और वीरता की कहानियों को सुनाने के लिए बहुत रोमांचित हूं।'
इन्हीं कहानियों को सुनते- सुनते हुई हैं बड़ीगुल न आगे कहा, 'मैं शो मेकर सिडिन वडुकुट को सालों से जानती हूं। जब भी वो अपने किसी नए प्रोजेक्ट के साथ सामने आते हैं मेरे पर उनके लिए सिर्फ एक ही जवाब होता है...हां। मैं इन्हीं कहानियों को सुनते-सुनते बड़ी हुई हूं और मुझे लगता है कि पाॅडकास्ट एक अच्छा माध्य है इस वीरता भरी विरासत की और अपने हीरोज की काहनियों को सभी से शेयर करने का।' गुल को लगता है कि इस मुश्किल भरी घड़ी में लोग इन कहानियों से इंस्पायर होंगे और निडर होकर जिएंगे, जिंदगी को एक नए नजरिए से देखेंगे और हां उन हीरोज के सेक्रिफाइज को समझेंगे और उनकी रिस्पेक्ट करेंगे।
इस तरह की कहानियां सुनाई जाएंगीइस प्लेटफार्म पर इंडियन आर्मी के कई मिशन और उनसे जुड़ी परेशानियों का सामना करते वीरों की कहानी लोगों को जरुर सुननी चाहिए। हो सकता है इनमें सो कुछ कहानियां आपकी अनसुनी हों। इस पाॅडकास्ट में हर रेजिमेंट के लेजेंड्स की कहानी होग, म्युजिक और उन जानवरों की कहानी होगी जिन्होंने देश के लिए सेना में अपना योगदान दिया। इन सभी कहानियों में एक बात काॅमन होगी और वो है हर स्टोरी का इमोशनल होना। इस पाॅडकास्ट में न सिर्फ सैनिकों बल्कि उनके परिवार, दोस्तों और करीबियों की वीरता की भी कहानी होगी।