Lockdown Diaries : इन दिनों देश भर में कोरोना वायरस की वजह से लाॅकडाउन की स्थिति है। लोग अपने- अपने घरों में इससे बचने के लिए कैद हैं। वहीं फराह के बेटे जार ने कोरोना पर एक रैप साॅन्ग बनाया है जिसे जल्द ही सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा।

मुंबई (मिड-डे)। Lockdown Diaries : कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए देश को फिलहाल 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है। लोग अपने घरों में कैद हैं। इस खाली टाइम में हर कोई एंटरटेनमेंट और टाइमपास के लिए नए- नए तरीके ढूंढ रहा है। इस बीच फराह खान के ट्रीपलेट्स आन्या, दिवा और जार भी इस टाइम का यूटिलाइजेशन कुछ इस तरह से कर रहे हैं।

कम्पोज किया रैप नंबर

इस दौरान फराह की बेटी आन्या जहां स्ट्रे एनिमल्स के वेलफेयर के लिए काम कर रही हैं। वहीं उनके बेटे जार ने कोरोना वायरस पर एक रैप नंबर तैयार किया है। फराह बताती हैं, &हमारे बच्चे हमारी बात को अच्छे से सुन रहे हैं और इस सिचुएशन को समझ भी रहे हैं।&य वहीं फराह के हसबैंड और फिल्ममेकर शिरीष कुंद्रा उन्हें सेनेटाइजर का यूज करना और म्यूजिक कम्पोज करना सिखा रहे हैं जिससे जार को सॉन्ग लिखने और कम्पोज करने में बहुत हेल्प मिली। इस सॉन्ग में उन्होंने बताने की कोशिश की है कि कोरोना वायरस कैसे फैलता है। इससे बचने के लिए क्या करें और इससे कैसे लड़ा जा सकता है?

जल्द शेयर करेंगे वीडियो

फराह बताती हैं, &दिवा ने इस वीडियों को अंधेरी आपर्टमेंट में शूट किया है। फिलहाल वे दोनों ही अभी म्यूजिक वीडियों की एडिटिंग में लगे हुए हैं। हम इसे जल्द ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करेंगे। इसके बाद हम इसे जार के यूटयूब चैनल पर शेयर भी करेंगे।&य

hitlist@mid-day.com

Posted By: Vandana Sharma