bhumi pednekar ने अपनी मां को बनाया डांस गुरु और सीख रहीं कथक, किताबें पढ़ने का भी है शौक
मुंबई (आईएएनएस)। लाॅकडाउन की वजह से bhumi pednekar अपना सारा समय क्वाॅरंटीन में बिता रही हैं। इस लाॅकडाउन का समय वैसे भी कुछ नया और अच्छा सीखने में इस्तेमाल किया जा सकता है। सिर्फ आम जनता ही नहीं बल्कि बाॅलीवुड सेलेब्स भी कुछ न कुछ नया सीख रहे हैं। कहीं कोई सेलेब खाना बनाना सीख रहा है तो कहीं कोई गाना गाना और डांस करना। ऐसे में एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी कुछ नया सीखने का मन बना चुकी हैं।
लाॅकडाउन में भूमि मां से सीख रहीं कथकइन दिनों लाॅकडाउन का सबसे सही इस्तेमाल तो एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ही कर रही हैं। एक्ट्रेस नई- नई चीजें सीख रही हैं। इसमें कथक भी शामिल है। बता दें कि भूमि की मां सुमित्रा एक ट्रेंड क्लासिकल डांसर हैं। इस वक्त भूमि अपनी मां को गुरु बना चुकी है और उनसे कथक की ट्रेनिंग ले रही हैं। भूमि ने कहा, 'मैं काफी लंबे समय से कथक सीखना चाह रही थी क्योंकि मेरी मां ट्रेंड कथक डांसर हैं। अब हर शाम मैं और मेरी मां कथक करते हैं। उन्हें इसमें मजा आती है और मुझे उनसे सीखने में।' भूमि ने शूटिंग को लेकर भी काफी कुछ कहा। एक्ट्रेस ने कहा, 'लाॅकडाउन और कोरोना महामारी ने एक सवाल खड़ा कर दिया है कि कब हम सभी अपने कामों पर लौट सकेंगे और चीजें कब ठीक होंगी। इसकी वजह से बहुत सारी चीजें का सामना करना पड़ रहा है। हां हारी डेट्स और शिड्यूल्स गड़बड़ा रहे हैं। यही कारण है कि हम आगे का कुछ भी प्लान ही नहीं कर सकते हैं।'
क्लामेट चेंज की किताबें पढ़ने पर ज्यादा जोरभूमि ने इसके अलावा रीडिंग और लर्निंग को लेकर अपना प्यार जताया और कहा कि लाॅकडाउन ने उन्हें ये चांस दिया है कि वो बचपन की यादें ताजा कर सकें। वो दोबारा से रीडिंग व लर्निंग कर सकें। भूमि ने कहा, 'मैं एक बेहतरीन रीडर रही हूं पर जबसे बाॅलीवुड मे आ गई हूं मुझे पढ़ने का चांस ही नहीं मिलता है। हालांकि अब मेरे पास ढेर सारा टाइम है और मैं इसे पूरी तरह से इस्तेमाल में लाने वाली हूं। मैं अब तक टेड टाॅक्स देख ली है। इसके अलावा ढेरों आर्टिकल्स पढ़ चुकी हूं जो क्लाइमेट चेंज पर हैं क्योंकि उसके बारे में जानना जरूरी है। इन चीजों को लेकर मैं बहुत पैशनेट हूं। इस वक्त मैं एजुकेशनल चीजोंं पर ज्यादा महत्व दे रही हूं।'