Lockdown Diaries : आयुष्मान लाॅकडाउन में बैठे शूटिंग को कर रहे मिस, करना चाहते हैं 'मनी हीस्ट' के प्रोफेसर का रोल
मुंबई (पीटीआई)। Lockdown Diaries : एक्टर आयुष्मान खुराना ने खुलासा किया कि आने वाली फिल्म में किस तरह का रोल करना चाहते हैं और आशा कर रहे हैं कि उनकी ये इच्छा डायरेक्टर्स जरुरु सुन रहे होंगे। आयुष्मान हाॅलीवुड वेब सीरीज मनी हीस्ट के प्रोफेसर का किरदार निभाना चाहते हैं। ये नेटफिल्क्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज थी। इसमें स्पैनिश एक्टर अल्वारो मोर्टे ने प्रोफेशर का किरदार निभाया था। वो एक साथ कई लोगों का बंच इकठ्ठा करते हैं और उन्हें क्राइम करने के लिए प्रेरित करते हैं। वे सभी लाल रंग के जंपसूट्स पहनते हैं। ये सभी लोग मुखौटा पहन कर राॅयल स्पेन को लूटने की कोशिश करते हैं।
I want to be the professor. I want to put this out in the universe. Hello reverent filmmakers! Please! I&यm dying to do something like this. I&यm itching to go on sets & work, like each and every human. But patience is a virtue they say. Calm down. Till then Bella Ciao #MoneyHeist pic.twitter.com/ZOLhCypgrU
— Ayushmann Khurrana (@ayushmannk)मंगलवार को आयुष्मान ने ट्विटर पर अपनी ये इच्छा व्यक्त की है। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें वो पियानो बजाते दिख रहे हैं। इस पर उन्होंने कैप्शन लिखा, 'मैं प्रोफेसर बनना चाहता हूं। मैं अपने किरदार को यादगार बनाना चाहते हैं। हैलो सभी फिल्ममेकर्स को। प्लीज... मैं प्रोफेसर के रोल को करने के लिए मरा जा रहा हूं।मुझे सेट पर जा कर इस तरह का रोल करने की बहुत इच्छा हो रही है पर इंतजार तो करना ही पड़ेगा। तब तक ये इटैलियन फोक साॅन्ग सुनें।' शो में दिखाए गए एक सीन के मुताबिक पियानो बजाते दिखे।
काम पर वापस लौटना चाहते हैं आयुष्मानलाॅकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है पर आयुष्मान काम पर वापस लौटने की इच्छा जाहिर की। फिर उन्होंने खुद की इच्छा को शांत कराया। बीते साल शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने नेटफ्लिक्स की हाॅलीवुड सीरीज को इंडियन एडेप्शन के साथ बनाने का जिम्मा उठाया है। तबसे इंडियन फैंस में ये बातें चल रही हैं कि इस शो को भारतीय स्थिति में कैसे बनाया जाएगा। बता दें फिल्ममेकर नवजोत गुलाटी ने आयुष्मान की ट्वीट रिएक्शन देते हुए लिखा, 'दिल पर हाथ रख कर बोलो कि तुम नहीं चाहते कि शाहरुख प्रोफेसर बने और तब्बू लिसबाॅन, तुम रियो।'