Lockdown Diaries : अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म की रिलीज डेट कनफर्म, 1 मई को अमेजन प्राइम पर देख सकेंगे
मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : अमिताभ बच्चन की मराठी फिल्म 'एबी एनी सीडी' महामारी के समय में लाॅकडाउन के दौरान रिलीज की जा रही है। बता दें कि मार्च के महीने में महामारी की बढ़ती दर को देखते हुए थियेटर्स को बंद कर दिया गया था। इसलिए अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को 1 मई को लेबर डे और महाराष्ट्र डे पर डिजिटल प्लेफार्म पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को अक्षय बरदापुरकर ने प्रोड्यूस किया है। वहीं इसका निर्देशन मिलिंद लेले ने किया है। वहीं इसमें एक्टर विक्रम गोखले ने अभिनय किया है।
अमेजन प्राइम पर लेबर डे पर दिखाई जाएगीये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर महाराष्ट्र डे पर रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर अक्षय ने कहा, 'प्रजेंट सिच्युएशन को देखते हुए पब्लिक सेफ्टी और हेल्थ सबसे जरूरी चीजे हैं। इसलिए इस खूबसूरत फिल्म को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज किया जा रहा है। प्राइम वीडियो के साथ मिल कर हम बहुत एक्साइटेड हैं इस फिल्म को रिलीज करने के लिए। जिस दिन ये रिलीज हो रही है उस दिन लेबर डे और महाराष्ट्र डे है। ये मूवी हमारी ओर से कोरोना वाॅरियर्स को ट्रिब्यूट है।' इस मूवी के जरिए बरसों पुराने दोस्त विक्रम और अमिताभ बच्चन जी एक साथ आए।
फिल्म को हो सकने वाला घाटा कवर करने का भी प्लान बताया
प्रोड्यूसर ने आगे बताया, 'रेवेन्यू में बड़ा घाटा सहने के बाद इस बार फिल्म मेकर्स कोई चांस नहीं लेना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने कई इंश्योरेंस कंपनियों से बात की है कि अगर सभी तरह के क्लेम्स और महामारी के समय में कोई घाटा हो तो उसे कवर किया जा सके। एक बार स्थिति साफ हो जाए तो फिल्म के राइट्स को सुरक्षित किया जा सकता है। यही समय है जब हम इन सभी चीजों पर ध्यान देंगे न की किस्मत पर सब कुछ छोड़ देंगे। फिल्म को पूरी तरह से हर जगह रिलीज किया जाएगा फिर चाहे वो थियेटर्स हों या फिर डिजिटल प्लेटफार्म्स।'