Lockdown Diaries : आदित्य नारायण करेंगे ऑनलाइन काॅन्सर्ट, पिता संग मिल कर चूज कर रहे गाने
मुंबई (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : सिंगर व होस्ट आदित्य नारायण इन दिनों क्वाॅरंटीन में घर बैठे अपने परफार्मेंस के लिए गाने चुन रहे हैं। उनकी प्ले लिस्ट सेलेक्ट करने में उनके पिता व गायक उदित नारायण मदद कर रहे हैं। आदित्य इन दिनों साॅन्ग 'इलाही' व 'बेखयाली' सुन रहे हैं जो उनके पिता के भी फेवरेट साॅन्ग हैं। आदित्य ने इस पर कहा, 'मैं अपनी प्ले लिस्ट तैयार करते वक्त अपने पिता से पूछता हूं और उनके सजेशन व फेवरेट ट्रैक्स को अपनी प्ले लिस्ट में शामिल भी करता हूं।'
ऑनलाइन यूट्यूब व फेसबुक पर होगा काॅन्सर्टबता दें कि भूषण कुमार की टी सीरीज कंपनी और रेड एफएम के डिजिटल इनिशिएटिव केयर काॅनर्सट में आदित्य म्युजिकल परफार्मेंस देंगे। उनकी ये परफार्मेंस 11 अप्रैल से लेकर कई दिनों तक चलेगी। उनका ये काॅन्सर्ट टी सीरीज व रेड एफएम के यूट्यूब पर व फेसबुक चैनल्स पर दिखाया जाएगा। इस काॅन्सर्ट में 15 से ज्यादा कलाकार अपनी परफार्मेंस देंगे। ये काॅन्सर्ट इस वक्त घर पर रह रही ऑडियंस को ध्यान में रख कर किया जाएगा है।
लाॅकडाउन ऑडियंस लेगी घर बैठे मजेकोरोना महामारी की वजह से लोग अपने- अपने घरों में क्वाॅरंटीन मोड में हैं। उनके मनोरंजन के लिए ये इनिशिएटिव लिया गया है। इसका मजा आप घर बैठे ऑनलाइन उठा सकते हैं। वहीं लोग पीएम केयर फंड में भी अपनी क्षमता के अनुसार दान दे रहे हैं इस महामारी से लड़ने के लिए। कई सेलेब्स ने तो अपने घर तक डोनेट कर दिये अस्पतालों में तब्दील करने के लिए।