Lockdown Diaries : केरल के अभिनेता मणिकंदन ने लाॅकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करते हुए तय डेट पर मंदिर में शादी रचाई। इस दौरान दोनों के लिमिटेड रिलेटिव्स ही नजर आए।

कोच्ची (आईएएनएस)। Lockdown Diaries : केरल के अभिनेता मणिकंदन, जिन्होंने 2016 में अपनी पहली फिल्म 'कम्माटीपाड़ा' में सर्वश्रेष्ठ चरित्र अभिनेता केरल फिल्म पुरस्कार जीता था, ने रविवार को यहां एक मंदिर में बिना तामझाम के शादी रचाई। कोरोना वायरस के चलते लाॅकडाउन लागू है, इसलिए उन्होंने अपनी शादी में बहुत कम लोगों को ही शामिल किया था। शादी की रस्मों को बहुत कम समय में ही खत्म कर दिया गया था। फटाफट जोड़े ने एक- दूसरे को मालाएं पहनाईं और एक्टर ने अपनी पत्नी के गले में मंगलसूत्र बांधा। इसके साथ ही शादी संपन्न हुई।

View this post on Instagram

Just Married♥️

A post shared by Manikanda Rajan (@manikanda_rajan_) on Apr 25, 2020 at 8:14pm PDT

शादी में फाॅलो हुई सोशल डिस्टेंसिंग

हर किसी ने इस शादी में देखा कि सोशल डिस्टेंसिंग को पूरी तरह से फाॅलो किया गया और सभी ने मास्क भी पहना हुआ था। इस शादी का हिस्सा स्थानीय सीपीआई-एम विधायक एम स्वराज बने जिन्होंने मणिकंदन के कोरोना योगदान को भी इकठ्ठा किया। बता दें कि मणिकंदन ने सीएम कोविड राहत कोष में राहत धनराशि दी थी। एक्टर ने कहा, 'शादी की तारीख बहुत पहले ही फिक्स थी और हमने डिसाइड किया था कि इस डेट को बदलने की कोई जरुरत नहीं है।'

तय डेट पर हुई शादी

एक्टर ने आगे कहा, 'ये समय सेलिब्रेशन करने का नहीं है क्योंकि पूरी दुनिया इस वक्त महामारी से गुजर रही है। इसलिए सेलिब्रेशन पार्टी हम बाद में भी दे सकते हैं।' एक्टर की पत्नी अंजली ने बताया, 'शादी की डेट को आगे न बढ़ाने का डिसीजन सभी की सहमति से लिया गया है। हम सभी अब खुश हैं।'

Posted By: Vandana Sharma