Lockdown : नागपुर पुलिस ने रैन बसेरा में की थियेटर की व्यवस्था, पहली फिल्म दिखाई गई अजय देवगन की ताना जी
नागपुर (आईएएनएस)। Lockdown : नागपुर पुलिस ने गरीबों और दिहाड़ी मजदूरों के लिए एक शानदार व्यवस्था की है। दरअसल उन्होंने नागपुर में रैन बसेरा के अंदर बेघर दिहाड़ी मजदूरों के लिए थियेटर का इंतजाम किया है। इस थियेटर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वाॅरियर के साथ हुई। बता दें कि ये थियेटर में दिखाई जाने वाली पहली फिल्म है। नागपुर की पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी।
Watching a film redirects the attention and it&यs an excellent way to decrease anxiety.Nagpur Police has set up an open theatre at the Shelter Homes.#NagpurPolice#alwaysthere4u @ajaydevgn pic.twitter.com/YSDTbj149g— Nagpur City Police (@NagpurPolice)
नागपुर पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म को देखने से ध्यान बंटता है और ये एक अच्छा तरीका है तनाव को कम करने का। इसलिए नागपुर पुलिस ने रैन बसेरा में थिटेटर बनवाया।' इस पर बाॅलीवुड स्टार अजय देवगन ने भी ट्वीट कर सपोर्ट किया। उन्होंने लिखा, 'अगर मैं या मेरी फिल्म किसी भी तरह से लोगों की मदद कर रही हैं तो मुझे इस बात की खुशी है। सर आप लोगों द्वारा ये बेहतरीन कदम उठाया गया है। आभारी हूं। '
If I or my films can help in any way, it makes me happy. Great efforts by you sirs. Humbled 🙏@NagpurPolice https://t.co/PtqvjGsE0k
— Ajay Devgn (@ajaydevgn)