Lockdown 3.0: केंद्र ने शर्तों के साथ देश भर में शराब बेचने की दी अनुमति
नई दिल्ली (आईएएनएस)। यदि शराब की दुकान खुलने का आप इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है, भले ही आप दिल्ली या नोएडा जैसे रेड जोन इलाके से ही क्यों न हों। अब सभी क्षेत्रों में शराब की अनुमति होगी। बता दें कि केंद्र ने शुक्रवार को देश में दो सप्ताह के लिए वर्तमान लॉकडाउन बढ़ा दिया है और साथ ही गृह मंत्रालय ने कुछ चीजों में लोगों को रियायत भी दी है, जो एक तरह से अच्छी खबर है। हालांकि, रेड जोन में रहने वाले लोगों को कोई छूट नहीं है, उन्हें लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है। बाकी सभी जोन के लिए, शराब की बिक्री और खरीद की अनुमति दी जा रही है लेकिन दुकानों का अकेले में होना अनिवार्य है। इसका मतलब है कि एक मॉल या एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में स्थित दुकान से कोई भी शराब नहीं खरीद सकेगा।
कई राज्य सरकारें केंद्र पर बना रहीं थीं दबाव
गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, 'शराब की दुकानों और पान की दुकानों को सभी क्षेत्रों में काम करने की अनुमति होगी, लेकिन लोगों को दुकान पर कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखना होगा। इसके अलावा, दुकान पर एक समय में पांच से अधिक व्यक्ति मौजूद नहीं रहेंगे।' केवल उन हॉटस्पॉट को छोड़कर तम्बाकू, शराब और पान भारत के सभी जिलों में बेचे जा सकते हैं, जिन्हें प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है और जहां प्रवेश और निकास की निगरानी की जा रही है। बता दें कि कई राज्य सरकारें शराब की दुकानों को खोलने के लिए केंद्र पर काफी समय से दबाव डाल रही थीं। इसी केर बाद यह निर्णय सामने आया है। यहां तक, पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी पीएम को इस बारे में पत्र लिखा था।