लीबिया की अस्थाई सरकार की सेना गद्दाफ़ी के पैतृक शहर सिर्त के बीचोंबीच गद्दाफ़ी समर्थकों के साथ भीषण लड़ाई लड़ रही है.


इस संघर्ष में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 120 से ज़्यादा लोग घायल हैं.शहर के अधिकतर हिस्से पर लीबिया के नए प्रशासकों का कब्ज़ा हो चुका है.लीबिया में सिर्त गद्दाफ़ी के समर्थकों के कब्ज़े वाले आख़िरी कुछ शहरों में से एक है.इस समय जंग सिर्त के उगाडूगू कांफ़्रेंस सेंटर के आस-पास छिड़ी हैं जहां गद्दाफ़ी समर्थक छिपे हुए हैं.सिर्त में बीबीसी संवाददाता जोनाथन हैड के अनुसार अस्थाई सरकार की सेनाओं ने लगभग सारे शहर को अपने कब्ज़े में ले लिया है


लेकिन अब भी कुछ जगहों पर उन्हें कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है. इस शहर से हज़ारों नागिरक पलायन कर चुके हैं लेकिन अब कई लोग शहर के भीतर ही मौजूद हैं.जोनाथन हैड के अनुसार सिर्त पर टैंकों और तोपखाने से लगातार हमला किया जा रहा है और शहर धुआं उठा हुआ दिखाई दे रहा है.

कई इमारतें गोलीबारी का निशानी बनीं हैं और उनमें आग लगी हुई है.अस्थाई सरकार की सेना मिस्राता और बेनगाज़ी से यहां पहुंची है. बेनगाज़ी से आए सैनिक शहर के प्रमुख केंद्र से क़रीब एक किलोमीटर दूर हैं.गद्दाफ़ी के समर्थक उगाडूगू कांफ़्रेंस सेंटर में डटे हैं.युद्धस्थल से एंबुलेंसों में कई घायलों को सिर्त के पश्चिम में स्थित फ़ील्ड अस्पताल में ले जाया जा रहा है. अब कम से कम 50 घायलों को वहां पहुंचाया जा चुका है. घायलों में सैनिक और ग़ैर-सैनिक दोनों शामिल हैं.समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार फ़ील्ड अस्पताल में कम से कम नौ शव लाए गए हैं.

 

Posted By: Surabhi Yadav