कहते हैं कि दुनिया में दो ही चीजें बिकती हैं एक क्रिकेट और दूसरा सेक्स. बस इस बात से ही आईसीसी की नाक में दम हो रखा है. क्रिकेट खिलाड़ियों के बिकने की आए दिन आ रही खबरों से आईसीसी ने निजात पाने की तैयारी भी कर ली है.
By: Divyanshu Bhard
Updated Date: Thu, 12 May 2011 04:15 PM (IST)
आईसीसी के सीईओ हारून लोगार्ट ने मैच फिक्सिंग करने वाले प्लेयर्स को पकड़ने के लिए ‘स्टिंग’ ऑपरेशन करने के लिये सोंच रहे हैं. उनका प्लान है क्रिकेट खिलाड़ियों का ईमान चेक करते रहा जाए. अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो आईसीसी सटोरियों को खुद खिलाड़ियों के पास भेजेंगे. लोगार्ट ने कहा कि कुछ लोग फिक्सर बनकर खिलाड़ियों से मिलेंगे उनसे कान्टैक्ट करेंगे. आईसीसी के ये एजेन्ट चेक करेंगे कि क्या खिलाड़ी हमारे कोड आफ कंडेक्ट को फालो करते हैं.
Posted By: Divyanshu Bhard