अब हनीमून की बारी
हम बता रहे हैं कि कहां विलियम और केट हनीमून मना सकते हैं. एक नाम ट्रांससिलवेनिया का आ रहा है. दरअसल रोमानिया के इस स्टेट में प्रिंस चार्ल्स का एक आलीशान महल है. संभव है कि इसी महल में नया शाही जोड़ा हनीमून मनाएगा.
महारानी एलिजाबेथ ने विलियम को ड्यूक ऑफ कैम्ब्रिज की उपाधि दी है, जबकि केट अब डचेस ऑफ कैम्ब्रिज के नाम से जानी जाएंगी. शाही शादी पर कुल खर्च 4500 करोड़ रुपये आने का अनुमान है और इस शादी के लिए कुल 2600 करोड़ रुपये का बीमा भी कराया गया था.
केट के गाउन से लेकर महारानी के कुत्तों तक का बीमा हुआ. केट जिस गाउन को पहन शादी की,उसका बीमा 450 करोड़ रुपये में हुआ था, जबकि महारानी के कुत्तों का बीमा 3 लाख रुपये का है. दरअसल किसी वजह से अगर शादी टल गई होती या इसमें खलल पड़ा होता तो इसकी भरपाई के लिए 900 करोड़ रुपये का बीमा कराया था. केट के गहनों का भी 150 रुपये का बीमा है और नए जोड़े के हनीमून के लिए 90 करोड़ का बीमा है.