अब पाकिस्तान में पॉलिटिक्स की कमान यूथ के हाथों में होंगी. खबर आ रही है कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के हेड बिलावट भुट्टो अब 'राज-काज' देखेंगे.


पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा है कि उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के हेड बिलावल भुट्टो जरदारी इस साल सितंबर से राजनीतिक जिम्मेदारी संभालने लगेंगे. जरदारी ने  पीपीपी के सांसदों और कार्यकर्ताओं की एक बैठक में यह ऐलान किया. इस बैठक में गिलानी सरकार के कई मंत्री मौजूद थे.दिसंबर, 2007 में बेनजीर भुट्टो की हत्या के बाद बिलावल को पीपीपी का अध्यक्ष और जरदारी को सह-अध्यक्ष चुना गया था. बिलावल का कहना रहा है कि ब्रिटेन में अपनी पढ़ाई खत्म करने के बाद वह राजनीति में प्रवेश  करेंगे. जरदारी के नए ऐलान को 2013 के संसदीय चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है.

Posted By: Kushal Mishra