प्रिंस विलियम और केट मिडलटन अब एक दूसरे के हो गए हैं.


हज़ार साल पुराने वेस्टमिंस्टर एबी में एंग्लिकन चर्च के आर्चबिशप रोवन विलियम्स ने दोनों को शादी की शपथ दिलाई. प्राइम मिनिस्टर डेविड कैमरन, पॉप सिंगर एल्टन जॉन और फ़ुटबॉल स्टार डेविड बेकम समेत 1900 गेस्ट की मौजूदगी में यह शाही शादी हुई.ब्रिटिश सेना में ऑफिसर प्रिंस विलियम शादी के मौक़े पर आइरिश गार्ड्स कर्नल की लाल पोशाक में जबकि केट सफ़ेद पोशाक में थीं. महारानी एलिज़ाबेथ ने विलियम को ड्यूक ऑफ़ कैम्ब्रिज की उपाधि दी है, जबकि केट अब डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज के नाम से जानी जाएंगी.शाही शादी से जुड़ी परंपराओं से दर्शक के रूप में जुड़ने के लिए हज़ारों लोग बीती रात से ही उन सड़कों पर जमा थे जहाँ से होकर विलियम और केट की शाही सवारी बकिंघम पैलेस पहुँची.
शाही युगल ने 1902 में बनी उसी बग्घी का इस्तेमाल किया  जो कि 1981 में प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी में उपयोग में लाई गई थी. शाही शादी को देखने क़रीब 10 लाख लोग लंदन की सड़कों पर जुटे.पूरी दुनिया में दो अरब लोगों ने टेलीविज़न पर शादी का लाइव टेलीकास्ट का लुत्फ उठाया.

Posted By: Kushal Mishra