सचिन के नाम पर बनेगा म्यूजियम
महाराष्ष्ट्र के चीफ मिनिस्टर पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सचिन के सम्मान में एक स्पोर्ट म्यूजियम बनाने का फैसला किया है.उन्होंने कहा कि सरकार नई यूथ एंड स्पोर्ट्स पॉलिसी की योजना बनाएगी और जिला स्तर पर 54 खेल परिसर बनाने का भी प्रस्ताव है.
म्यूजियम में रह चुके हैं सचिन
इससे पहले जब तुसाद म्यूजियम में सचिन के मोम के पुतले को रखा गया था तो उनके लवर्स ने काफी खुशी जाहिर की थी. मोम के बने उनके पुतले को मुंबई भी लाया गया था. यह पहला मौका था जब मैडम तुसाद म्यूजियम ने अपने किसी पुतले को म्यूजियम से कहीं बाहर प्रदर्शित किया था. इस पुतले को मुंबई से 14 हजार किलोमीटर की लंबी यात्रा के बाद यहाँ लाया गया था.
वैसे सचिन इस म्यूजियम में जगह पाने वाले पहले इंडियन नहीं हैं. हालाँकि उनसे पहले हिंदी फिल्मों के शहंशाह अमिताभ बच्चन, खूबसूरती की मिसाल कही जाने वाली ऐश्वर्या राय, सुपर स्टार शाहरुख खान और सलमान खान इस म्यूजियम की शोभा बढ़ा चुके हैं.