आप अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा के बारे में क्या- क्या जानते हैं? क्या आपको पता है कि उनके सेविंग एकाउंट में कितना पैसा है? क्या आपको पता है कि इन दिनों उनकी आमदनी घटती ही जा रही है?


चौंकिए मत, यह सच है कि दुनिया के सबसे ताकतवर मुल्क का प्रेसिडेंट की आमदनी घट रही है, हालांकि इससे उसे कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है लेकिन आमदनी तो जरूर घटी है. व्हाइट हाउस के मुताबिक ओबामा और उनकी वाइफ मिशेल ओबामा की आमदनी में एक साल में दो तिहाई की कमी आई है.  वर्ष 2009 में इनकी आमदनी 55 लाख डॉलर थी जो वर्ष 2010 में घटकर 17 लाख 30 हजार रह गई है.  व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेट्री जे कार्नी नेकल अपने ब्लॉग में लिखा है कि वर्ष 2010 का आयकर रिटर्न भरने के अंतिम दिन ओबामा और मिशेल ने अपना रिटर्न एक साथ भरा.  रिटर्न के मुताबिक उनकी आमदनी 1,728,096 डॉलर है.  उन्होंने कहा, ‘‘ओबामा परिवार की आमदनी का बहुत बड़ा हिस्सा उनकी किताबों की बिक्री से मिला. ओबामा ने टेक्स के रुप में  4,53,770 डॉलर चुकाए.’’

Posted By: Kushal Mishra