अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा का सोशल मीडिया और इंटरनेट से कनेक्शन किसी से छुपा नहीं है. प्रेसिडेंट चुने जाने से पहले वे अक्सर अपनी हर बात को सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के जरिए पब्लिक तक पहुंचाया करते थे. सोशल मीडिया टूल से उनका लव आज भी उसी तरह से जारी है


लेकिन अब वे पहले की तरह ज्यादा एक्टिव होकर पब्लिक डोमेन पर अपनी बात नहीं रखते हैं क्योंकि अब उनके पास वर्ल्ड के सबसे पॉवरफुल कंट्री की कमान है. ओबामा का ब्लैकबेरी लव भी किसी से छुपा नहीं है. अधिकतर तस्वीरों में वे आपको स्मार्टफोन लिए दिख जाएंगे. ट्विटर के बाद ओबामा अब पोपुलर सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक से लोगों से सीधे जुड़ने की वकालत करने लगे हैं. इसी सिलसिले में वे अब फेसबुक के जरिए अमेरिकी लोगों से इकोनॉमी से जु़डे मुद्दों पर टॉक  करेंगे. ओबामा और अमेरिकी लोगों के बीच बातचीत के लिए फेसबुक पर यह सेशन अप्रैल के अंतिम वीक में आयोजित किया जाएगा. वे इससे पहले भी ऐसे कदम उठा चुके हैं.


व्हाइट हाउस द्वारा जारी स्टेटमेंट में कहा गया कि प्रेसि़डेंट ओबामा इकोनॉमी पर विचार-विमर्श के लिए फेसबुक पर विशेष सेशन के आयोजन के लिए कैलीफोर्निया जाएंगे . इस दौरान वे पूरे देश के लोगों से संपर्क करेंगे और देश की इकोनॉमी को ज्यादा जिम्मेदार बनाने के विकल्पों पर विचार करेंगे. यह स्पेशल सेशन कैलीफोर्निया के पालो अल्टो स्थित फेसबुक के हेडक्वार्टर  में आयोजित होगा.

वर्ष 2008 में चुनाव प्रचार अभियान के लिए सोशल मीडिया और इंटरनेट के सफल उपयोग के बाद ओबामा ने सोमवार को ओबामा ने 2012 के चुनाव में हिस्सा लेने की अपनी इच्छा "डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू बराक ओबामा डॉट कॉम" पर दो मिनट के वीडियो के जरिए व्यक्त की थी.

Posted By: Kushal Mishra