चश्मे के बारे में तो आपने काफी कुछ सुना होगा लेकिन क्या आपको पता है कि ब्लॉस्ट से बचने के लिए भी चश्मे तैयार किए जा रहे हैं.


अफगानिस्तान में तैनात ब्रिटिश सॉल्डर्स को ब्लॉस्ट के कारण उड़ने वाली धूल और मिट्टी से बचाने वाले काले चश्मे मुहैया कराए गए हैं. इससे 16 फुट की दूरी पर होने वाले ब्लॉस्ट से आंखों को सुरक्षा मिलेगी.न्यूज पेपर ‘डेली मेल’ के अनुसार सैनिकों के लिए बने काले चश्मे में स्पेलशल एलिमेंट्स के साथ तैयार किया गया है. सॉल्डर्स चश्मे के इस्तेमाल से विस्फोट के कारण उड़ने वाली धूल और मलबे से भी सुरक्षित बच सकते हैं.रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश डिफेंस मिनिस्ट्री ने शुरुआत में  92,000 जोड़ी चश्मे बनाने के आर्डर दिए हैं जिसकी लागत 34 लाख पाउंड (पचास लाख डॉलर) आएगी. कनाडा की डिपेंस एक्यूपमेंट बनाने वाली कम्पनी ‘रीविजन’ चश्मे बनाएगी और सितम्बर तक जवानों को इसे मुहैया करा देगी. प्रत्येक चश्मे की कीमत 40 पाउंड है.
टेस्ट के दौरान पाया गया कि चश्मा लगाने के बाद 16 फुट की दूरी पर होने वाले विस्फोट से आंखों को कोई नुकसान नहीं होता है.

Posted By: Kushal Mishra