जापान के इस्टर्न कोस्ट एरियाज में मंडे को भूकम्प के झटके महसूस किए गए. भूकम्प की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी गई. उधर ऑफिसर्स ने सुनामी की चेतावनी भी जारी की है.


न्यूज एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के अनुसार भूकम्प का मुख्य केंद्र जापान के फुकुशिमा स्टेट से लगभग 161 किलोमीटर दूर था. लोकल टाइम के अनुसार सोमवार को 7.23 बजे सुबह भूकम्प के झटके महसूस किए गए.जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने मियागी प्रांत में सुनामी की चेतावनी जारी करते हुए 50 सेंटीमीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठने की आशंका जताई है.जापान के पूर्वोत्तर इलाकों तथा मियागी में 11 मार्च को शक्तिशाली भूकम्प आया था, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 9.0 मापी गई थी. इस भूकम्प में भारी तबाही मची थी, जिसमें 10,000 से अधिक लोग मारे गए थे. उल्लेखनीय है कि 11 मार्च को भूकम्प के बाद आई सुनामी में मरनेवालों की संख्या 10,489 तक पहुंच गई है, जबकि 16,621 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं।

Posted By: Kushal Mishra