अनोखा बीएमडब्ल्यू
बीएमडब्ल्यू ने अपने पुराने मॉडल 650आई को नए रूप में बाजार में उतारा है. इसकी एक झलक देखकर ही आप इसके दीवाने बन जाएंगे. पुराने बीएमडब्ल्यू की तुलना में यह तीन इंच लंबा है. यह अनोखी कार जर्मनी में बीएमडब्ल्यू की फैक्ट्री में तैयार हुई है. 650आई का इंजन टर्बोचार्जिंग सुविधा से लैस है. इसमें 6 सेलेंडर लगे हुए हैं.
650आई स्पोर्ट्स मॉडल्स पर आधारित है, जिस वजह से कार के शौकिनों को यह काफी पसंद आएगा. कार एक्सपर्ट्स की राय है कि इस कार में आपको वह सारी सुविधा मिलेगी, जिसका ऑटो वर्ल्ड हकदार है. कार का आगे का हिस्सा सबसे सुंदर है. आप इसकी एक झलक देखकर इसे पसंद कर लेंगे. फिलहाल इसे मार्केट में नहीं उतारा गया है. माना जा रहा है कि इसे पहले न्यूयार्क ऑटो फेस्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद ही इसे बिक्री के लिए शो-रूम तक पहुंचाया जाएगा. एक्सपर्ट्स के अनुसार इस अनोखी कार की कीमत 92,375 डॉलर रहेगी, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है.बीएमडब्ल्यू की तस्वीरें देखने के लिए स्लाइड शो क्लिक करें.