सोमदेव को फायदा तो सानिया को नुकसान
भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन नवीनतम एटीपी टेनिस रैंकिंग के पुरुष एकल वर्ग में नौ स्थान के फायदे के साथ 84वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
पिछले हफ्ते की रैंकिंग में 93 वें स्थान पर काबिज सोमदेव के 585 अंक हैं और वह पुरुष एकल में शीर्ष भारतीय खिलाड़ी बने हुए हैं.
युगल रैंकिंग में स्टार खिलाड़ी महेश भूपति (05) और लिएंडर पेस (07) अपनी पिछली रैंकिंग पर बरकरार हैं. रोहन बोपन्ना भी (19) वें पायदान पर बरकरार हैं.
दूसरी तरफ डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा को महिला एकल और युगल दोनों वर्गों में एक..एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. वह एकल में 107 वें जबकि युगल में 54 वें स्थान पर हैं. भाषा