Varanasi Municipal Election Result 2023 Live News Updates with Varanasi Mayor result: 13 मई के दिन यूपी के सबसे बड़े औद्योगिक शहर वाराणसी को उसकी नई शहर सरकार और उसका मुखिया मिल जाएगा। जी हां 13 मई शनिवार को यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम आ रहे हैं। तो इस इलेक्‍शन रिजल्‍ट में कौन बनेगा वाराणसी का मेयर यहां जाने इसकी पल पल की अपडेट। बनारस में मेयर सीट लड़ाई में भाजपा और सपा के बीच ही मेन मुकाबला देखने को मिल रहा है। फिर भी भाजपा प्रत्‍याशी अपनी बढ़त बनाए हुए है।

वाराणसी ब्‍यूरो। Varanasi Nagar Nigam Chunav 2023 - Varanasi Mayor Result Live: 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के आ रहे परिणामों में कौन होगा वाराणसी शहर का मेयर और कौन बनेगा आपका वार्ड पार्षद, यह जानने के लिए जुड़े रहिए यहां पर। बता दें कि वाराणसी में टोटल 100 वार्ड हैं और भाजपा ने सभी 100 वार्ड, कांग्रेस ने 97 में, सपा ने 99 और बसपा ने 45 वार्ड में अपने कैंडीडेट्स उतारे हैं। वाराणसी में भाजपा के मेयर प्रत्‍याशी अशोक तिवारी ने अभी तक 37425 वोट हासिल किए हैं और वो पहले नंबर पर है। दूसरे नंबर पर हैं सपा के ओम प्रकाश सिंह जिन्‍हें अब तक 19238 वोट मिले हैंं। बनारस में मेयर सीट पर तीसरे नंबर पर हैं कांग्रेस के अनिल श्रीवास्‍तव, उन्‍हें 11214 वोट मिले हैं।

आगे/जीते (प्रत्याशी/पार्टी) प्राप्त वोट पीछे (प्रत्याशी/पार्टी) प्राप्त वोट
अशोक तिवारी/BJP 37425 ओम प्रकाश सिंह/SP 19238

वाराणसी में बीजेपी से अशोक तिवारी, सपा से डॉ. ओपी सिंह, बसपा से सुभाष चंद्र माझी और कांग्रेस से अनिल श्रीवास्तव के चुनाव में अपना जोर आजमा रहे हैं। तो अपने शहर के चुनाव परिणाम की सभी अपडेट्स जानें लगातार यहां पर...

बीजेपी सपा बसपा कांग्रेस
अशोक तिवारी डॉ. ओपी सिंह सुभाष चंद्र माझी अनिल श्रीवास्तव

- वार्ड नंबर 36 चौका घाट से निर्दल प्रत्याशी अमित मौर्या ने 150 वोट से जीत हासिल की।
- कुनिया बाद से सपा प्रत्याशी अमरदेव यादव विजय पांचवी बार लगातार पार्षद चुने गए।

यहां देखें आपके शहर में कौन सी पार्टी के सबसे ज्‍यादा पार्षद जीते रहे हैं

वाराणसी 63-जलालीपुरा शबाना अन्सारी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 2241
वाराणसी 5-सलारपुर हनुमान प्रसाद भारतीय जनता पार्टी 3814
वाराणसी 72-घसियारी टोला बबलू शाह निर्दलीय 2550
वाराणसी 87-सरैया जूफा जबी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 1779
वाराणसी 68-कोनिया अमरदेव समाजवादी पार्टी 2917
वाराणसी 67-हनुमान फाटक रोहित जायसवाल भारतीय जनता पार्टी 4003
वाराणसी 88-बलुआबीर ताज्बर बीबी निर्दलीय 2925
वाराणसी 2-सिकरौल लीला भारतीय जनता पार्टी 3173
वाराणसी 85-धूपचण्डी प्रमोद कुमार राय समाजवादी पार्टी 2617
वाराणसी 80-ओमकालेश्वर साजिया खान समाजवादी पार्टी 5868
वाराणसी 9-शिवपुर बलिराम भारतीय जनता पार्टी 3585
वाराणसी 8-दीनापुर अनिल भारतीय जनता पार्टी 2964
वाराणसी 23-सीरगोबर्धनपुर गीता सिंह भारतीय जनता पार्टी 1991
Posted By: Inextlive Desk