Live: रेल मंत्री ने पेश किया बजट , पढ़ें क्या दिया, कितना लिया
5 नई प्रीमियम ट्रेनें भी चलाई जायेंगी: रेल मंत्री5 जनसाधारण एक्सप्रेस, 6 एसी ट्रेन और 27 एक्सप्रेस ट्रेन चलायी जायेंगी: रेल मंत्रीकेदारनाथ तथा बद्रीनाथ तक रेल पहुंचाने का सर्वेक्षण होगा: रेल मंत्री18 नई लाइनों का सर्वेक्षण: रेल मंत्री RPF में 17,000 पुरुषों की भर्ती होगी: रेल मंत्रीदिल्ली-कानपुर के बीच चलेगी हाई स्पीड ट्रेन: रेल मंत्रीश्रीनगर तक जाने के लिये सिर्फ एक टिकट: रेल मंत्रीSMS से ट्रेन में खाना मिलेगा: रेल मंत्रीइंटरनेट के जरिये प्लेटफॉर्म टिकट मिलेगा: रेल मंत्री10 बडे शहरों के स्टेशन निजी हाथों में: रेल मंत्री 10 स्टेशन एयरपोर्ट जैसे बनेंगे: रेल मंत्रीअनारक्षित टिकट भी इंटरनेट से मिलेगा: रेल मंत्री160-200 किमी की रफ्तार से चलेगी हाई स्पीड ट्रेन: रेल मंत्रीहर स्टेशन और ट्रेन में वाई-फाई सिस्टम: रेल मंत्री9 रूट पर चलेगी हाई स्पीड ट्रेन: रेज मंत्रीमुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलेगी पहली बुलेट ट्रेन: रेल मंत्री
रेलवे विश्वविद्यालय की तैयारी: रेल मंत्रीपोस्ट ऑफिस से भी बुक करा सकेंगे टिकट: रेल मंत्री ट्रेन में RO पानी मिलेगा: रेल मंत्रीफ्लाई ओवर के लिये 1785 करोड़ का प्रावधान: रेल मंत्रीसाफ-सफाई के लिये हेल्प लाइन सुविधा: रेल मंत्रीरेल में ब्रांडेड खाना देने की तैयारी: रेल मंत्रीसुविधाओं के लिये प्राइवेट सेक्टर: रेल मंत्री
1.49 लाख करोड़ आय की उम्मीद: रेल मंत्रीहाई स्पीड ट्रेन के लिये PPP मॉडल: रेल मंत्रीरेलवे की आमदनी कम हुई: रेल मंत्रीरेलवे में FDI की मंजूरी मिलेगी: रेल मंत्रीदवा शुरू में कड़वी लगती है लेकिन बाद में मीठी हो जाती है: रेल मंत्री1 बुलेट ट्रेन चलाने के लिये 60 हजार करोड़ रुपये चाहिये: रेल मंत्रीहर साल 100 करोड़ टन माल ढोया जाता है: रेल मंत्री5 लाख करोड़ की योजनायें लंबित: रेल मंत्रीकई इलाकों में भारतीय रेल नहीं पहुंची है: रेल मंत्रीप्रजा की खुशी में राजा की खुशी है: रेल मंत्रीरेल बजट के लिये कई सुझाव मिले: रेल मंत्रीभारतीय रेल अर्थव्यवस्था की आत्मा है: रेल मंत्रीरेल मंत्री ने किया बजट पढ़ना शुरूमुंबई-अहमदाबाद रूट पर बुलेट ट्रेन का एलान संभवबजट में रेल किराया न बढ़ने के संकेतरेल मंत्री ने कहा बजट में होगा बुलेट ट्रेन का तोहफासंसद पहुंचे रेलमंत्री सदानंद गौड़ा, रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा भी साथ मेंरेल बजट पर रहेगी मोदी की छाप
पीएम नरेंद्र मोदी ने रेल मंत्रालय को सलाह दी है कि बजट में डीजल के वैकल्पिक ईंधन पर जोर दिया जाए. ऐसे में स्टेशन की छतों, ट्रेनों और रेलवे की जमीनों पर सोलर पावर सिस्टम डेवलप किए जाने की घोषणा हो सकती है. खस्ताहाल रेलवे का पेट भरने के लिए फ्यूल सरचार्ज के नाम पर साल में कभी भी रेल किराए में बढ़ोतरी का विकल्प भी खोला जा सकता है.