Lockdown Extension: पीएम मोदी के ऐलान के बाद Railways की यात्री सेवाएं व Metro Services 3 मई तक निलंबित
Updated Date: Wed, 30 Sep 2020 01:34 AM (IST)
कानपुर (एजेंसियां)। पीएम मोदी ने मंगलवार को देश के नाम अपने संबोधन में लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ाने की बात कही है। इस बीच देश में COVID-19 cases 10 हजार पार हो गए हैं। हालांकि इनमें से लगभग 1200 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इस संकट से सबसे अधिक प्रभावित कई प्रदेश पहले ही लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।
HIGHLIGHT
- देश में मई तक बढ़ा लॉकडाउन
- 20 अप्रेल से कुछ इलाकों में सशर्त रियायतें
- कोरोनावायरस के केसेज 10 हजार पार
- 3 मई तक रेलवे की यात्री सेवाएं निलंबित
- फ्रांस में 11 मई तक बढ़ा लॉकडाउन
Lockdown extension: अटल पेंशन योजना लाभार्थियों को बड़ी राहत, 30 जून तक नहीं जमा करना होगा पैसा
कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर अटल पेंशन योजना (एपीवाई) ग्राहकों को एक बड़ी राहत देते हुए पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने जून 2020 तक उनके योगदान को स्थगित कर दिया है।
, Metro Services 3 मई तक निलंबित
आज की देश में पूर्ण लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के बाद, Metro Services 3 मई तक निलंबित रहेंगी। डीएस मिश्रा सचिव, आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय
With today&यs announcement of extending complete lockdown in the country till May 3, metro rail services will continue to be suspended till May 3: DS Mishra, Secretary of Ministry of Housing & Urban Affairs pic.twitter.com/KwARlboafe
— ANI (@ANI)
Coronavirus के यूपी में 657 मामले, 5 पीड़ितों की माैत, मुरादाबाद में तब्लीगी जमात से जुड़े 17 लोग मिले कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) के संयुक्त निदेशक-सह-राज्य निगरानी अधिकारी विकासेंदु अग्रवाल ने मंगलवार को कहा राज्य में अब तक कुल 657 कोरोना-पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। अब तक यहां पांच मौतों की सूचना है।