छोटे बच्चे ने की अपील ‘मुझे रेपिस्ट बनने से बचाओ’?
महिलाओं के प्रति क्राइम करने वाले लड़कों के दोष कैसे भूल जाते हैं लोग
भारत में हर दिन अखबारों से लेकर टीवी चैनल और इंटरनेट पर सैकड़ों ऐसी खबरे पढ़ने और देखने को मिलती हैं, जिसमें महिलाओं के साथ मारपीट, यौन शोषण, छेड़खानी और रेप जैसे अपराध होते हैं इन घटनाओं के बारे में सुनते ही ज्यादातर लोग इन मामलों में लड़कियों की गलती ढूंढने में ही लग जाते हैं। कोई कहता है कि वो रात में घर से बाहर क्यों निकली या फिर उसने छोटे कपड़े क्यों पहने। हर मामले में लड़कियों को ही दोषी ठहराने वाला पुरुष वर्ग आखिर यह कैसे साबित करेगा कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाले लड़के, महिलाओं की इज्जत करने वाले और उन्हें अपनी संपत्ति न समझने वाले रहे होंगे। Image source
छोटे बच्चे कर रहे दिल झकझोरने वाली अपील
महिलाओं के प्रति अपराधों होने में आखिर दोषी कौन है, इस पर लोग घंटों बहस कर सकते हैं। खैर इसी बात को बिल्कुल उलटे तरीके से सोचने को मजबूर कर रहा है एक वीडियो जो सोशल कैंपेन एक्सपर्ट कीगन पिंटो ने फेसबुक पर जारी किया है। अभी तक आपने ‘सेव गर्ल चाइल्ड’ यानि बेटी बचाओ कैंपेन के बारे में सुना होगा। अब आया है ‘सेव बॉय चाइल्ड’ यानि बेटों को बचाओ कैंपेन। यहां ये छोटे लड़के सभी से अपील कर रहे हैं कि प्लीज उन्हें बचा लो। उन्हें एक रेपिस्ट या महिलाओं को पीटने वाला बनने से बचा लो। देखें यह इमोशनल वीडियो।
4 साल की नैंसी ने रुकवाया पीएम मोदी का काफिला, फिर जो हुआ, देखकर इमोशनल हुए लोगInteresting News inextlive from Interesting News Desk