जूते की ज़द में आए 10 नामी चेहरे
विरोध जताने या ग़ुस्सा दिखाने के लिए नेताओं पर चप्पल-जूता फेंकने या उछालने के मामले दुनिया भर में होते रहे हैं.एक नज़र ऐसे ही दस ख़ास मामलों पर.
उसी साल भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तरफ एक पार्टी कार्यकर्ता ने चप्पल उछाली थी.
अप्रैल 2009 में ही एक रैली के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ जूता उछाला गया.28 अप्रैल 2009 को हासन ज़िले में भारतीय जनता पार्टी की रैली में कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा पर चप्पल फेंकी गई थी. चप्पल फेंकने वाले को हमला करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया था.मुशर्रफ़ पर जूतासात अगस्त 2010 को पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बर्मिंघम यात्रा के दौरान सरदार शमीम ख़ान नाम के एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने उन पर एक जोड़ी जूते फेंके और उन्हें 'हत्यारा' कहा.छह फ़रवरी 2010 को लंदन में पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ पर एक आदमी ने जूता फेंका.पंद्रह अगस्त 2014 को लुधियाना में एक राजनीतिक कॉन्फ्रेंस में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की ओर एक बेरोज़गार युवक विक्रम सिंह ने कथित रूप से जूता उछाला.