भारत ही नहीं इन सात देशों में भी चलता है रुपया, जानें डॉलर के मुकाबले क्या है कीमत
कानपुर। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले में भारतीय करेंसी की गिरती कीमत के कारण रुपया इन दिनों काफी सुर्खियों में है। बता दें कि रुपया भारत की ही नहीं बल्कि दुनिया के कुछ अन्य देशों की भी करेंसी है। जी हां, ये बात सुनकर आपको हैरानी जरुर होगी लेकिन ऐसा ही है। दरअसल, ब्रिटेनिका की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में ऐसे आठ देश हैं, जहां की करेंसी को रुपया के रूप में पहचाना जाता है। वो आठ देश कौन से हैं, आइये उनके बारे में जानें। भारतयहां की करेंसी के बारे तो हम सभी जानते हैं, फिर भी बता दें कि भारत दुनिया के उन आठ देशों में शामिल है, जहां की करेंसी रुपया है। अगर डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये की कीमत पर बात करें तो प्रति डॉलर भारतीय रुपये की कीमत 73.30 है। पाकिस्तान
पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी करेंसी के रूप में रुपया का इस्तेमाल करता है। कहा जाता है कि यहां रुपया की शुरुआत 1947 में हुई थी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान रुपया की कीमत भारत से बहुत कम है। यहां प्रति डॉलर पाकिस्तान रुपया की कीमत 123.28 है।
श्रीलंका में भी करेंसी के रूप में रुपया का उपयोग किया जाता है। ब्रिटेनिका के अनुसार, श्रीलंका में रुपया की शुरुआत 1885 में हुई थी। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पाकिस्तान रुपया की कीमत 169.85 है। नेपालपड़ोसी मुल्क नेपाल में भी रुपया का इस्तेमाल किया जाता है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले यहां की करेंसी पाकिस्तान से थोड़ी मजबूत है। प्रति डॉलर नेपाली रुपया की कीमत फिलहाल 117.26 है।
सेशेल्स भी उन देशों शामिल है, जहां रुपया का इस्तेमाल होता है। प्रति डॉलर के मुकाबले सेशेल्स रुपया की कीमत 13.62 है।