दिल्ली में अवैध शराब की हजारों बोतलें बरामद, आप प्रत्याशी पर लगा आरोप
अवैध शराब की सूचना मिली
दिल्ली में अवैध शराब मिलने के मामले से सियासत और तेज हो गयी है. कांग्रेस और बीजेपी इस पूरे मामले में आप को घेर रही हैं. जानकारी के मुताबिक ज्वाइंट कमिश्नर रविंद्र यादव लोकल पुलिस और चुनाव आयोग के अफसरों को सूचना एक गोदाम में अवैध शराब की सूचना मिली थी. सूचना थी कि उत्तम नगर में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी गयी है. जिसके आधार पर अधिकारियों ने इस पूरे मामले के लिए योजना तैयार की. एसीपी केपीएस मल्होत्रा की अगुवाई में एक टीम मौके पर रवाना की गई. यह इनपुट एरिया के रिटर्निंग ऑफिसर और लोकल पुलिस से भी साझा की गई.
जब्त की गई अवैध शराब
प्लान के तहत फ्लाइंग स्क्वॉड और लोकल पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंच गई. इसके बाद वहां पर सभी अफसरों की मौजूदगी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और एक गोदाम से अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जब्त की गई अवैध शराब में रॉयल स्टैग ब्रांड के 199 कार्टन मिले. सभी कार्टन में 24-24 हाफ बॉटल थीं और 147 कार्टन में 12-12 फुल बॉटल थीं. इसी तरह डबल स्टैग ब्रांड के 101 कार्टन में 12-12 फुल बॉटल थीं और 50 कार्टन में 24-24 हाफ बॉटल थीं.
बदनाम करने की कोशिश
इस पूरे मामले में कहा जा रहा है कि यह गोदाम उत्तम नगर के आप प्रत्याशी नरेश बालियान का है. बालियान ने इसे चुनाव में प्रयोग में लाने के लिए रखे थे. हालांकि इस पूरे मामले में चुनाव अधिकारियों का कहना है कि आरंभिक जांच के मुताबिक उत्तम नगर इलाका स्थित यह गोदाम ‘आप’ प्रत्याशी प्रत्याशी नरेश बालियान से संबंधित बताया जाता है लेकिन अभी भी इसके मालिक की पुष्टि नहीं हो पाई है. वहीं नरेश बालियान का कहना है कि मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.