मेसी ने रचा फुटबॉल में एक नया रिकार्ड
चोट के बावजूद 46 गोलस्पेन के दिग्गज क्लब बार्सिलोना के फॉरवर्ड लियोन मेसी को रिकॉर्ड तीसरी बार गोल्डन बूट से नवाजा गया. मेसी ने पिछले सत्र में चोट के कारण कुछ मैच गंवाने के बावजूद बार्सिलोना के लिए 46 गोल दागते हुए उसे 2012-13 सत्र में स्पेनिश फुटबॉल लीग चैंपियन बनाया था. इससे पहले मेसी को 2009-10 और 2011-12 में भी यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया जा चुका है. मेसी ने 2009-10 सत्र में 34, जबकि 2011-12 सत्र में रिकॉर्ड 50 गोल किए थे. इसके साथ लगातार तीन बार गोल्डन बूट जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. world no.1 player
उन्होंने अपनी ट्रॉफी को परिवार और टीम साथियों को समर्पित किया है. मेसी ने कहा कि यह व्यक्तिगत से ज्यादा टीम अवार्ड है क्योंकि मेरे गोल में टीम साथियों का भी काफी योगदान है. बिना उनके मैं इसे नहीं जीत पाता. इस सत्र में मेसी बायें पैर में हैमस्ट्रिंग से उबर रहे हैं और उनका बाकी सत्र में खेलना मुश्किल है. अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के कप्तान मेसी इसके अलावा चार बार विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का भी अवार्ड जीत चुके हैं और इस बार भी इस अवार्ड की दौड़ में शामिल हैं, जहां उनकी टक्कर रीयल मैड्रिड के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बायर्न म्यूनिख के फ्रेंक रिबेरी से है.