दूसरे ही मैच में मेसी को बड़ी जिम्मेदारी, अटलांटा युनाइटेड के खिलाफ बनाया कप्तान
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी पेरिस सेंट जर्मेन को छोड़कर इंटर मियामी से जुड़ चुके हैं और पहले ही मैच में क्रूज अजुल के खिलाफ मेसी ने गोल कर मियामी को जीत दिलाई थी। शानदार प्रदर्शन के बाद मेसी दूसरे ही मैच से उन्हें नई जिम्मेदारी मिल गई। क्लब ने बयान जारी करते हुए बताया कि इंटर मियामी के लिए दूसरे मैच में मेसी को कप्तान की जिम्मेदारी दी गई।येडलिन की ली जगह
इंटर मियामी के हेड कोच गेरार्डो टाटा मार्टिनो ने बताया है कि मेसी इंटर मियामी के लिए अपने दूसरे मैच में ही कप्तानी करते दिखेंगे। मार्टिनो ने कहा हालांकि, मेसी कितनी देर तक मैदान में रहेंगे यह उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। आपको बता दें कि ब्राजील के गेगोर इस साल मर्क के महीने में चोटिल हो गए थे। इसके बाद अमेरिका के डीएंड्रे येडलिन ने टीम की कमान संभाली। अब यह जिम्मेदारी मेसी को मिली है। मेसी ने लंबे समय तक बार्सिलोना की कप्तानी की थी, लेकिन सात बार के बैलन डी&यओर विजेता को पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) में उनके कार्यकाल के दौरान कभी भी आधिकारिक कप्तान नियुक्त नहीं किया गया। मेसी के नेतृत्व में अर्जेंटीना फुटबॉल टीम ने पिछले साल कतर में ऐतिहासिक फीफा वल्र्ड कप में खिताब जीता था।
पुराने दोस्तों का मिला साथमेसी को जिस तरह से दूसरे मैच में ही कप्तानी मिली है, उससे उम्मीद जताई जा रही है कि वो लंबे समय तक इस क्लब से खेलेंगे और इसी क्लब से खेलते हुए संन्यास का भी ऐलान कर सकते हैं। मेसी को मियामी में उनके बार्सिलोना के दो पुराने साथी सर्जियो बसक्वेट्स और जोर्डी अल्बा का साथ भी खूब पसंद आ रहा है।