FIFA वर्ल्ड कप के दौरान ऑनलाइन सर्च पर मेसी और रोनाल्डो सबसे आगे
स्टार हमेशा होता बेस्टअर्जेंटीना के स्टार फुटबॉलर मेसी भले ही अपनी टीम को वर्ल्ड कप न दिला पाये, लेकिन उनकी पॉपुलेरिटी आज भी छायी हुई है. मेसी पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ हाल ही में ब्राजील में समाप्त हुये वर्ल्ड कप के दौरान स्ट्राइकरों के गूगल सर्च में टॉप पर रहे. गूगल ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुये कहा कि,'पुर्तगाली स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के स्ट्राइकर लियोन मेसी ने भले ही इस वर्ल्ड कप में फैंस की उम्मीदों के अनुरूप परफार्म न किया हो लेकिन आनलाइन रिसर्च से खुलासा हुआ है कि वर्ल्ड कप के बेस्ट स्ट्राइकरों में टॉप पर रहे हैं. फैंस के रहे चहेते
गुगल पर 2.1 अरब से ज्यादा वर्ल्ड कप टूर्नामेंट संबंधित सर्च किये गये हैं. जर्मनी ने फाइनल में अतिरिक्त समय में अर्जेंटीना को 1-0 से हराकर अपना चौथा वर्ल्डकप खिताब जीता था. अमेरिका के टिम होवार्ड ने टूर्नामेंट के दौरान सबसे ज्यादा 15 बचाव किये जो सबसे ज्यादा सर्च किये जाने वाले गोलीकीपर रहे. उन्होंने इसमें जर्मनी के गोल्डन ग्लव्स विजेता मैनुअल नुएर को पछा़ड दिया. डिफेंडरों की बात की जाये तो फुटबॉल फैंस ने ब्राजील की स्टार जोड़ी डेविड लुईज और थिएवो सिल्वा को सबसे ज्यादा सर्च किया. मिडफील्डरों में जापान-चिली के अतसुतो और गोंजालो जारा के साथ जर्मनी के समी खेदिरा और इटली के अनुभवी आंद्रिया पिलरे को सबसे ज्यादा सर्च किया गया.