हैट्रिक के नए रिकॉर्ड के साथ मेसी ने दिलाई बार्सिलोना को जीत
लियोनेल मेसी ने संडे को एफसी बार्सिलोना और रायो बालेकानो के बीच हुए फुटबाल मैच में अपनी टीम एफसी बार्सिलोना को मिली 6-1 की जीत के साथ स्पेनिश लीग में सबसे ज्यादा 32 हैट्रिक लगाने का नया रिकॉर्ड कायम किया. कैम्प नोउ में हुए इस मैच में मेसी ने हॉफ टाइम के बाद तीन गोल किए. इस मैच में लुइस सुआरेज ने भी दो गोल किए.
मेसी से पहले एथलेटिक बिल्बाओ के लिए खेलते हुए तेल्मो जारा ने स्पेनिश लीग में सबसे अधिक 31 हैट्रिक लगाए थे. इस जीत ने एफसी बार्सिलोना को स्पेनिश लीग प्वाइंट टेबल में फिर से टॉप पर पहुंचा दिया है. अब उसके 62 प्वाइंट हो गए हैं, जबकि रियल मेड्रिड के 61 प्वाइंट हैं. रियल मेड्रिड को सेटरडे को बिल्बाओ ने हराया था. दो वीक बाद कैम्प नोउ में रियल और बार्सिलोना के बीच मैच होना है. एक दूसरे मैच में एटलेटिको मेड्रिड को अपने होम ग्राउंड पर वेलेंसिया से 1-1 से ड्रॉ खेलना पड़ा था. एटलेटिको स्पेनिश लीग टेबल में थर्ड प्लेस पर है, जबकि वेलेंसिया फोर्थ प्लेस पर है.
मेसी ने अपनी 32 हैट्रिक्स में से 24 लीग गेम्स में, 5 चैंपियंस लीग में दो स्पैनिश कप में और एक स्पैनिश सुपरकप में लगाई हैं. उन्होंने सबसे ज्यादा हैट्रिक्स के इस अचीवमेंट के साथ तेल्मो जारा (31) को, एल्फ्रेडो दी स्टेफेनो (28) को और क्रिस्टियानो रोनॉल्डो (27) को पीछे छोड़ दिया है.
Hindi News from Sports News Desk