मेस्सी ने बनाया नया रिकॉर्ड, चैंपियंस लीग में मारे सबसे ज्यादा गोल्स
गोल मारकर तोड़ा रिकॉर्डबार्सिलोना की कप्तानी कर रहे फेमस फुटबॉलर लियोनल मेस्सी ने अपने करियर में एक नया इतिहास रच दिया. चैंपियस लीग के अंतर्गत खेले जा रहे मैच के 37वे मिनट में एपोएल निकोसिया के खिलाफ अपना 72वां गोल करते ही मेस्सी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गौरतलब है कि इससे पहले यह रिकॉर्ड राउल के नाम दर्ज था. राउल ने रीयाल मेड्रिड के लिए खेलते हुए 141 मैचों में 71 गोल किए थे. लेकिन मेस्सी ने राउल से 51 मैच कम खेलकर यह रिकॉर्ड बनाया है. रोनाल्डो से मिलेगी टक्कर
हाल ही में ला लिगा और चैंपियंस लीग में सबसे ज्यादा गोल मारने का रिकॉर्ड बनाने वाले धुआंधार फुटबॉलर मेस्सी को अब क्रिस्टियानो रोनाल्डो से खतरा है. दरअसल क्रिस्टियानो रोनाल्डो इस समय 70 गोल बनाकर मेस्सी के लिए मुसीबत बने हुए हैं. इसके साथ ही फुटबॉलर शाल्के के भी 70 गोल हो चुके हैं. मेस्सी के लिए ला लिगा का रिकॉर्ड खास है क्योंकि इस ला लिगा के रिकॉर्ड को तोड़कर 59 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है. इसके साथ ही इस मैच में अपनी हैट्रिक के दम पर मेस्सी की टीम बार्सीलोना ने सेविला को 5-1 से हराया था. मेस्सी अब तक 289 मैचों में 253 गोल कर चुके हैं.
Hindi News from Sports News Desk